वर्ल्ड क्रिकेट में 50 ओवर के वर्ल्ड कप से बड़ा कोई टूर्नामेंट नहीं है। हर क्रिकेटर न केवल वर्ल्ड कप में खेलना चाहता हैं बल्कि चैंपियन टीम का हिस्सा बनकर सफलता के शिखर को भी हासिल करना चाहता हैं।
दुनिया के दिग्गज क्रिकेटर वर्ल्ड कप में खेले है और बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है। उन्होंने टीम को वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई है।
वहीं कुछ ऐसे शानदार क्रिकेटर भी रहे है जो दुर्भाग्य से वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए है। तो आज हम आपको ऐसे ही टॉप 5 क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे है।
स्पेशल मेंशन : इशांत शर्मा
5. जस्टिन लैंगर (ऑस्ट्रेलिया)
पूर्व ऑस्ट्रलियाई क्रिकेटर जस्टिन लैंगर ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। हालांकि वो वनडे क्रिकेट में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करने में सफल नहीं रहे है।
बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के लिए मात्र 8 वनडे मैच खेले है और 32.0 की औसत के साथ 160 रन अपने नाम किये है। उनका हाईएस्ट स्कोर 36 रन है। वो कभी ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए है।
लैंगर के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 105 टेस्ट मैच खेले है और 44.74 की औसत के साथ 7696 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 23 शतक, 3 दोहरे शतक और 30 अर्धशतक लगाए है।
4. क्रिस मार्टिन (न्यूजीलैंड)
तेज गेंदबाज क्रिस मार्टिन टेस्ट में न्यूजीलैंड के लिए खेलने वाले सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं और देश के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में छठे स्थान पर काबिज है।
उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 71 टेस्ट मैच खेले है और 33.81 की औसत के साथ 233 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। हालांकि जितना अच्छा उनका टेस्ट करियर रहा है उतना अच्छा वनडे करियर नहीं रहा है।
उन्होंने केवल 20 वनडे मैच खेले है और 44.66 की औसत के साथ 18 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।
क्रिस मार्टिन को 2007 के वर्ल्ड कप में चोटिल डेरिल टफी की जगह टीम में शामिल किया गया था लेकिन दुर्भाग्य से, उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिल सका।
3. एलिस्टेयर कुक (इंग्लैंड)
एलिस्टेयर कुक के नाम टेस्ट क्रिकेट में 10,000 से भी ज्यादा रन दर्ज है। कुक ने इंग्लैंड के लिए 161 टेस्ट मैच खेले है और 45.35 की औसत के साथ 12472 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 33 शतक, 5 दोहरे शतक और 57 अर्धशतक लगाए है।
कुक ने भी काफी शानदार ढंग से टीम की कप्तानी की और उनकी कप्तानी में टीम ने कई टेस्ट मैच जीते हैं। कुक ने 59 मैचों में टीम की कप्तानी की है जिसमें से टीम को 24 में जीत और 22 में हार मिली है। वहीं 13 मैच ड्रा हो गए है।
ये बड़ी हैरानी वाली बात है कि कुक ने 50 ओवर के वर्ल्ड कप में कभी इंग्लैंड को रिप्रेजेंट नहीं किया है। उन्होंने इंग्लैंड को 92 मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 36.40 की औसत के साथ 3204 रन बनाये है। वनडे क्रिकेट में उनके नाम 5 शतक और 19 अर्धशतक दर्ज है।
2. वीवीएस लक्ष्मण (भारत)
महान भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण की गिनती टेस्ट क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में की जाती हैं। उन्होंने भारत के लिए 134 मैच खेले है और 45.5 की औसत के साथ 8781 रन बनाये है।
इस दौरान उनके बल्ले से 17 शतक, 2 दोहरे शतक और 56 अर्धशतक देखने को मिले है। 2003 वर्ल्ड कप से पहले, यह लगभग तय था कि वीवीएस लक्ष्मण का चयन किया जाएगा लेकिनअंतिम समय में दिनेश मोंगिया को टीम में शामिल किया गया।
लक्ष्मण ने भारत को 86 वनडे मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 30.76 की औसत के साथ 2338 रन बनाये है। इस दौरान वो 6 शतक और 10 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
1. इरफान पठान (इंडिया)
वनडे: 120, रन: 1544, औसत: 23.39, उच्चतम स्कोर: 83; विकेट: 173, औसत: 29.72, BBI: 5-27
इरफान पठान ने 2007 विश्व कप के लिए भारत की टीम में स्थान हासिल किया था, लेकिन जैसा कि भारत पहले दौर में ही बाहर हो गया उन्हें अवसर नहीं मिला।
टूर्नामेंट के 2011 के संस्करण के लिए संभावितों की सूची का भी हिस्सा वह नहीं थे। लेकिन पठान भारत के लिए टी 20 विश्व कप जीतने में कामयाब रहे। पाकिस्तान के खिलाफ 2007 के फाइनल में वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे।