रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में हमेशा एक से बढ़िया एक खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई दिए है। हालांकि फिर भी टीम अभी तक एक भी बार आईपीएल का खिताब नहीं जीत पायी।
वहीं आरसीबी की टीम के कुछ ऐसे भी खिलाड़ी देखने को मिले है जिन्हें फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया और उन्होंने अन्य टीमों की तरफ से खेलते हुए आईपीएल का खिताब अपने नाम किया।
तो आज हम आपको उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो बैंगलोर द्वारा रिलीज किया जानें के बाद खिताब जीतने वाली अन्य टीमों की तरफ से खेलते हुए दिखाई दिए है।
1. युवराज सिंह
युवराज सिंह ने 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए आईपीएल में अपना डेब्यू किया था। वहीं युवी को आरसीबी ने 2014 में 14 करोड़ की भारी रकम में खरीद लिया था।
2015 की आईपीएल नीलामी में, दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने उन्हें 16 करोड़ में अपने साथ जोड़ लिया। हालांकि वो दोनों ही टीमों के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।
एक साल बाद 2016 में वो सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल कर लिया था उन्होंने फाइनल में आरसीबी के खिलाफ उन्होंने 23 गेंदों में 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से 38 रन की पारी खेली और आईपीएल का खिताब भी अपने नाम किया।
2. विनय कुमार
तेज गेंदबाज विनय कुमार 2008 से 2010 तक आरसीबी की टीम के लिए खेले थे। वहीं 2011 में वो कोच्चि टस्कर्स केरला की टीम में शामिल हो गए। वो 2012 और 2013 में एक बार आरसीबी टीम के लिए खेले।
उन्होंने इस दौरान अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया लेकिन टीम खिताब नहीं जीत सकी। वहीं 2014 में वो कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में शामिल हो गए और उन्होंने उस साल अपना पहला आईपीएल खिताब जीता।
इसके बाद 2015 में वो मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हुए और उस साल भी खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा बन गए थे। वह 2017 में भी मुंबई के साथ थे जब फ्रेंचाइजी ने तीसरी बार ट्रॉफी जीती।
विनय ने आईपीएल में कुल मिलाकर 105 मैच खेले है और 8.39 के इकॉनमी रेट की मदद से 105 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।
3. पार्थिव पटेल
बाएं हाथ का यह विकेटकीपर बल्लेबाज कई फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके हैं। पार्थिव 2014 में जब आरसीबी की टीम में शामिल थे। वहीं जब वो 2015 में वो मुंबई की टीम में शामिल हुए तो फ्रेंचाइजी ने अपना दूसरा आईपीएल खिताब जीता।
वहीं जब मुंबई 2017 में तीसरी बार चैंपियन बनी तब भी वो टीम के साथ थे। पार्थिव 2010 में खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के साथ थे।
4. मनीष पांडे
मनीष पांडे ने 2009 में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए शतक जड़ा था। वो आईपीएल में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज थे। उस सीजन में बैंगलोर ने फाइनल तक का सफर तय किया था जहां उसे डेक्कन चार्जर्स ने हरा दिया था।
दाएं हाथ का यह बल्लेबाज 2011 से लेकर 2013 तक पुणे वारियर्स इंडिया की तरफ से खेले। इसके बाद वो जब 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में शामिल हुए तब फ्रेंचाइजी ने अपना दूसरा और मनीष ने पहला आईपीएल खिताब जीता।
5. जैक कैलिस
दक्षिण अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक कैलिस ने आईपीएल के पहले सीजन में आरसीबी के साथ थे और वो 2010 तक टीम की तरफ से खेलते रहे।
कैलिस को 2011 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने साथ जोड़ा और उसके एक साल बाद यानि 2012 में केकेआर ने और दिग्गज ऑलराउंडर ने अपना पहला आईपीएल खिताब जीता।
इसके बाद कोलकाता ने 2014 में दोबारा खिताब अपने नाम किया और कैलिस उस समय टीम का ही हिस्सा थे।