सनराइजर्स हैदराबाद 2013 में इंडियन प्रीमियर लीग में शामिल हुआ था। उनके आने से पहले डेक्कन चार्जर्स ने 2008 से 2012 तक आईपीएल के 5 सीजन खेले।
टीम के बाहर होने से बीसीसीआई ने एक नई फ्रेंचाइजी के लिए नए टेंडर बनाया। सन टीवी ने टेंडर खरीद लिया और फ्रेंचाइजी का नाम सनराइजर्स हैदराबाद रखा।
पिछले नौ वर्षों में हैदराबाद आईपीएल में सबसे कंसिस्टेंट टीमों में से एक रही है। उन्होंने छह बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के अलावा एक बार आईपीएल ट्रॉफी भी अपने नाम की है।
शिखर धवन, डेविड वार्नर, राशिद खान, कुमार संगकारा, डेल स्टेन, ट्रेंट बोल्ट, केन विलियमसन और इयोन मोर्गन जैसे कुछ महान खिलाड़ियों ने अपने आईपीएल करियर में सनराइजर्स हैदराबाद को रिप्रेजेंट किया है।
हालांकि कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे जिन्हें एसआरएच ने खरीदा लेकिन उन्हें कभी खेलने का मौका नहीं मिल पाया।
1. क्रिस लिन
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस लिन ने 2012 में डेक्कन चार्जर्स के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया। एक साल बाद, सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें साइन किया, लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें कभी भी अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया।
2013 के आईपीएल के बाद हैदराबाद ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 2014 की मेगा नीलामी में खरीद लिया और वह अपनी नई फ्रेंचाइजी के लिए मैच विजेता खिलाड़ी बन गए।
लिन के आईपीएल करियर की बात की जाये तो उन्होंने 42 मैच खेले है और 140.63 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1329 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 10 अर्धशतक निकले है।
2. सुदीप त्यागी
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज सुदीप त्यागी ने आईपीएल के शुरुआती कुछ सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन करके दिखाया था।
दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल हुआ लेकिन टीम के लिए कोई मैच नहीं खेल पाया। आईपीएल 2013 त्यागी का आखिरी सीजन साबित हुआ।
उन्होंने अब आईपीएल से संन्यास ले लिया है और विदेशी लीगों में खेलते हैं। त्यागी ने आईपीएल में 14 मैच खेले है और 8.47 के इकॉनमी रेट से 6 विकेट ही लिए है।
3. नाथन मैकुलम
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम के भाई नाथन मैकुलम ने अपने आईपीएल करियर में केवल दो मैच खेले हैं।
ये दोनों मैच उन्होंने पुणे वॉरियर्स की तरफ से खेले थे। इन मैचों में वो एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए थे। 2013 में मैकुलम को सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल कर लिया था।
लेकिन ऑरेंज आर्मी ने उन्हें प्लेइंग इलेवन का हिस्सा कभी नहीं बनाया। इस ऑफ स्पिनर ने उस सीजन के बाद आईपीएल में कभी वापसी नहीं की।
4. क्लिंट मैके
नाथन मैकुलम की तरह, क्लिंट मैके ने अपने आईपीएल करियर में दो मैच खेले। ये दोनों मैच उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे। ये मैच उन्होंने 2012 में खेले थे जबकि वो 2011 में मुंबई की टीम में शामिल हुए थे।
मैके ने दो मैच में सिर्फ एक ही विकेट लिया था। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज 2013 में हैदराबाद की टीम में हो गया था।
मैके को सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिल पाया और ये उनका आखिरी आईपीएल सीजन साबित हुआ।
5. ब्रेंडन टेलर
बहुत कम जिम्बाब्वे के क्रिकेटर आईपीएल की शुरुआत से ही इसका हिस्सा रहे हैं। जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर ने 2014 में अपना पहला आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया था।
सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 30 लाख रुपये में खरीदा था। टेलर जहां काफी टैलेंटेड खिलाड़ी थे, वहीं उन्हें कभी भी आईपीएल में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिला. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था।