आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी फरवरी के दूसरे सप्ताह में होनी है और बहुत सी टीमें कुछ नए खिलाड़ियों पर बहुत पैसा खर्च करने वाली है। ओवरसीज के तेज गेंदबाज इस बार भी भारी डिमांड में रहने वाले है।
वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम जो बड़े खिलाड़ियों पर बड़ा पैसा खर्च करना पसंद करती है और आईपीएल 2021 में भी उन्होंने खिलाड़ियों पर जमकर पैसा खर्च किया था.
लेकिन आज हम आपको आरसीबी के 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें नीलामी में भारी कीमत पर खरीदा गया है।
5) दिनेश कार्तिक- 10.5 करोड़ (2014)
दिनेश कार्तिक आईपीएल की कई टीमों से खेल चुके हैं। आईपीएल 2015 में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें 10.5 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था।
उन्होंने उस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 16 मैच में 120.51 के स्ट्राइक रेट की मदद से सिर्फ 141 रन ही बना पाए थे। जिस कारण आरसीबी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
कार्तिक के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 213 मैच खेले है और 129.72 के स्ट्राइक रेट की मदद से 4046 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 19 अर्धशतक लगाए है।
4) टाइमल मिल्स- 12 करोड़ (2017)
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स ने 2017 की मेगा नीलामी से पहले भारत-इंग्लैंड टी20 इंटरनेशनल सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। जिस वजह से उन्हें बैंगलोर ने 12 करोड़ में अपने साथ जोड़ लिया था लेकिन वो आरसीबी के लिए अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हुए।
बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 2017 में 5 मैच खेले और 8.58 के इकॉनमी रेट से 5 विकेट लिए। उसके बाद आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया और उसके बाद वो आईपीएल में किसी टीम से खेलते हुए नजर नहीं आये।
3) युवराज सिंह- 14 करोड़ (2014)
युवराज सिंह ने आईपीएल से काफी पैसा कमाया है। क्योंकि यह भारतीय ऑलराउंडर हमेशा नीलामी में डिमांड में रहता था।
2014 के आईपीएल नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें 14 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था। उन्होंने उस सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन फिर भी आरसीबी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया ताकि अगली नीलामी में उन्हें कम कीमत में खरीद सके।
उनकी ये योजना फेल हो गयी क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 2015 की आईपीएल नीलामी में 16 करोड़ रुपये की राशि में खरीद लिया था।
2) ग्लेन मैक्सवेल- 14.25 करोड़ (2021)
युवराज सिंह की तरह ही ग्लेन मैक्सवेल पर टीमें पानी की तरह पैसा बहाती रही है। ग्लेन मैक्सवेल को आईपीएल 2021 में अपनी टीम में शामिल करने चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला चल रहा था।
लेकिन आरसीबी ने अंत में वो मुकाबला जीत लिया क्योंकि उन्हें 14.25 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया था। इसी के साथ वह आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक बन गए।
1) काइल जैमीसन- 15 करोड़ (2021)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2021 में ग्लेन मैक्सवेल को 4.25 करोड़ रुपये की इतनी बड़ी रकम में खरीदने के खरीदने के बाद नहीं कीवी तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को भी 15 करोड़ में अपनी टीम में शामिल कर लिया था।
जैमीसन को पंजाब किंग्स भी अपनी टीम में शामिल करना चाह रही थी लेकिन अंत में बाजी बैंगलोर के हाथ लगी।
लेकिन यह तेज गेंदबाज बैंगलोर की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। आईपीएल 2021 में जैमीसन ने 9 मैच खेले और 9.60 के इकॉनमी रेट से 9 विकेट ही ले सके।