पंजाब किंग्स 2008 से आईपीएल के पहले एडिशन से खेल रही है और अब तक खेले गए लीग के सभी 14 सीजन में उन्होंने हिस्सा लिया है।
इतने सीजन में टीम एक भी बार ट्रॉफी नहीं जीत सकी है।पंजाब केवल 2014 में फाइनल तक पहुंचने में सफल रही थी। जहां उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने मात दे दी थी।
इतने सालों में क्रिस गेल, युवराज सिंह, महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा, ब्रेट ली, हाशिम अमला, वीरेंद्र सहवाग, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर, केएल राहुल, एडम गिलक्रिस्ट, डेविड हसी और कई अन्य बड़े खिलाड़ी भी पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके हैं।
वहीं टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे जिन्हें टीम के लिए खेलने का मौका नहीं मिला। तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें टीम में शामिल तो किया गया लेकिन उन्हें कभी खेलने का मौका नहीं मिला।
1. स्टुअर्ट ब्रॉड
इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने करियर में कभी भी आईपीएल का मैच नहीं खेला है। बहुत से क्रिकेट फैंस को पता नहीं होगा कि ब्रॉड को 2011 में पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया था।
लेकिन वह चोट के कारण उस सीजन में नहीं खेल पाए थे। 2011 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए खेलते हुए ब्रॉड को एक साइड स्ट्रेन का सामना करना पड़ गया था। इसी वजह से वो अपना आईपीएल डेब्यू नहीं कर पाए थे और फिर कभी इस लीग में वो वापस नहीं लौटे।
2. डैरेन सैमी
पूर्व टी 20 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान डैरेन सैमी ने 2017 में पंजाब किंग्स के लिए अपना आखिरी आईपीएल सीजन खेला था।
इससे पहले वेस्टइंडीज का यह ऑलराउंडर सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुका हैं। हालांकि, पीबीकेएस ने उन्हें खेलने का एक भी मौका नहीं दिया और 2017 के सीजन के बाद उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया।
सैमी के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 22 मैच खेले है और 122.41 के स्ट्राइक रेट के साथ 295 रन बनाये है। उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 8.9 के इकॉनमी रेट से 11 विकेट लिए है।
3. बर्ट कॉकली
पर्थ स्कॉर्चर्स के पूर्व तेज गेंदबाज बर्ट कॉकली को आईपीएल 2009 में पंजाब किंग्स से कॉन्ट्रैक्ट हासिल हुआ था। हालांकि पंजाब किंग्स ने उन्हें उस सीजन में एक भी मैच में नहीं खिलाया था।
कॉकली 35 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज है, जो 2013 के बाद से कोई बड़ा मैच खेलते हुए नजर नहीं आये है। पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए उन्होंने एकमात्र टी20 मैच जयपुर में ओटागो के खिलाफ चैंपियंस लीग 2013 में खेला था। जिसमें उन्होंने 3 ओवर में 45 रन दे दिए थे और एक भी विकेट नहीं लिया था।
4. बेन ड्वारशुइस
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज बेन ड्वारशुइस को पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2018 की मेगा नीलामी में 1.4 करोड़ में खरीदा था।
दिलचस्प बात यह है कि बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को उस सीजन में डेब्यू करने का मौका ही नहीं मिल पाया था। इसके बाद पीबीकेएस ने उन्हें अगले साल रिलीज कर दिया।
तीन साल बाद, दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें क्रिस वोक्स की जगह साइन किया था। हालांकि ड्वारशुइस को 2021 में भी एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
5. काइल मिल्स
न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज काइल मिल्स पंजाब किंग्स की टीम में 2008 के पहले एडिशन में शामिल हुए थे। लेकिन इस कीवी गेंदबाज को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका।
इसके बाद वो कभी आईपीएल में खेलते हुए नजर नहीं आये। इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद वो कोलकाता नाइट राइडर्स के कोचिंग स्टाफ में शामिल हो गए।
वैसे मिल्स ने न्यूजीलैंड को 42 टी20 इंटरनेशनल मैच में रिप्रेजेंट किया है और 8.21 के इकॉनमी रेट से 43 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।