चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अभी तक आईपीएल में 4 बार ट्रॉफी अपने नाम की है। आईपीएल 2022 में वो अपने खिताब का बचाव करने उतरेंगे। इस सीजन का पहला मैच उनके और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होगा।
सीएसके की बात करें तो कुछ महान खिलाड़ी जैसे एमएस धोनी, सुरेश रैना, फाफ डु प्लेसिस, डीजे ब्रावो, स्कॉट स्टायरिस, स्टीफन फ्लेमिंग, मखाया एंटीनी, लक्ष्मीपति बालाजी और कई अन्य खिलाड़ियों ने टीम के अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है।
तो आज हम आपको उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने सीएसके के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं किया लेकिन दूसरी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है।
5. पार्थिव पटेल
गुजरात के विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल 2008, 2009 और 2010 के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में शामिल थे।
उन्होंने इन तीन सीजन में सीएसके के लिए 26 मैच खेले और 102.79 के स्ट्राइक रेट से 516 रन अपने खाते में जोड़े।
वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए भी खेल चुके हैं। मुंबई के लिए उन्होंने 40 मैचों में 131.84 के स्ट्राइक रेट से 911 रन बनाए हैं, जबकि आरसीबी के लिए उन्होंने 32 मैचों में 130.07 के स्ट्राइक रेट से 731 रन बनाए हैं।
4. जॉर्ज बेली
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान जॉर्ज बेली ने 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अपनी आईपीएल जर्नी शुरू की थी। उन्होंने टीम के लिए मात्र चार मैच खेले और 95.45 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 63 रन ही बना सके।
2014 में वो किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) की टीम में शामिल हो गए उन्होंने 29 मैचों में 135.79 की शानदार स्ट्राइक रेट से 516 रन बनाये थे।
2014 में उन्हीं की कप्तानी में पंजाब ने फाइनल तक का सफर तय किया था जहां उन्हें कोलकाता के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
3. अंकित राजपूत
तेज गेंदबाज अंकित राजपूत को आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है।
बहुत कम फैंस को इस बारे में जानकारी होगी कि अंकित ने आईपीएल करियर की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स से की थी।
उन्होंने सीएसके के लिए सिर्फ दो मैच खेले, जहां उन्होंने 8.75 के इकॉनमी रेट से 1 विकेट अपने नाम किया। उन्होंने अपने करियर में बाद में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।
राजपूत ने पंजाब के लिए 12 मैचों में 14 विकेट अपने नाम किये। वहीं केकेआर के लिए खेले 9 मैचों में उन्होंने 7.96 की इकॉनमी रेट से सात विकेट लिए।
वहीं राजस्थान रॉयल्स के लिए उन्होंने 6 मैच खेले है और 11.70 के खराब इकॉनमी रेट से सिर्फ 2 विकेट ही लिए है।
2. ऋद्धिमान साहा
ऋद्धिमान साहा 2011 से लेकर 2013 तक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में शामिल थी लेकिन एमएस धोनी की मौजूदगी के कारण उन्हें सिर्फ 14 मैच ही खेलने का मौका मिल पाया। इस दौरान उन्होंने 108.27 के स्ट्राइक रेट से 144 रन बनाए।
2014 में, वह किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) की टीम में शामिल हो गए और आईपीएल फाइनल में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने।
साहा ने पंजाब के लिए 49 मैचों में 131.95 के बेहतर स्ट्राइक रेट से 1,115 रन बनाए। वर्तमान में, वह गुजरात टाइटंस का हिस्सा है।
1. क्रिस मॉरिस
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस मॉरिस आईपीएल में चार फ्रेंचाइजी की तरफ से खेल चुके हैं।
मॉरिस ने आईपीएल में 2013 में चेन्नई के लिए अपना डेब्यू किया था। इस दौरान उन्होंने 16 मैच खेले और सिर्फ 14 रन बनाए और गेंदबाजी में ठीक प्रदर्शन करते हुए 15 विकेट लिए। उनका बल्ला सीएसके के लिए कभी नहीं चला। इकॉनमी भी 8 रन से ऊपर थी।
इसके बाद वह दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल हो गए और उन्होंने डीडी के लिए 34 मैचों में 427 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी करते हुए 41 विकेट भी अपने नाम किये है। उनकी इकॉनमी भी 8 रन प्रति ओवर से नीचे रही।
आईपीएल 2021 में वो राजस्थान का हिस्सा थे और इस सीजन उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया।