हर क्रिकेटर का सपना होता है कि वो अपने देश के लिए क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में जरूर खेले। इस फॉर्मेट में ही खिलाड़ियों की असली परीक्षा होती। है।
अपने देश के लिए एक टेस्ट मैच खेलना भी बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जाती है लेकिन कुछ महान खिलाड़ियों ने अपने देश को 100 टेस्ट मैच भी रिप्रेजेंट किया है।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 200 मैच भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने खेले है। क्रिकेट के इस खेल में कुल 71 खिलाड़ियों ने 100 या 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले है।
वहीं विराट कोहली इस लिस्ट में शामिल होने वाले 71वें खिलाड़ी बन चुके हैं। विराट ने 100 टेस्ट मैच में 50.36 की बेहतरीन औसत के साथ 8007 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 27 शतक और 28 अर्धशतक लगाए है।
टेस्ट क्रिकेट में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी देखने को मिले है जिन्होंने अपने 100 टेस्ट मैचों में कोहली से ज्यादा रन बनाकर दिखाए है। तो आज हम आपको ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है।
5. मैथ्यू हेडन- 8508 रन
100 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन पांचवें स्थान पर अपनी जगह बनाने में सफल हुए है।
ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाजी करने वाले हेडन ने 100 टेस्ट मैचों में 51.87 की औसत से 8508 रन अपने खाते में जोड़े थे।
हेडन अपने 100 वें टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए केवल तीन टेस्ट ही खेल सके थे। उन्होंने अपने करियर में 103 टेस्ट खेले और 50.73 की औसत के साथ 8625 रन अपने नाम किये थे।
इस दौरान हेडन 30 शतक और 29 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे थे। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई के लिए 380 का हाईएस्ट स्कोर का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।
4. राहुल द्रविड़- 8553 रन
राहुल द्रविड़ इकलौते भारतीय है जिन्होंने इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाया है। द्रविड़ ने 100 टेस्ट मैचों में 57.79 के बेहतरीन औसत की मदद से 8553 रन अपने नाम किये थे।
द्रविड़ द वॉल के नाम से मशहूर है। उनके टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 164 टेस्ट मैच में भारत को रिप्रेजेंट करते हुए 52.31 के औसत के साथ 13288 रन अपने नाम किये है।
इस दौरान उनके बल्ले से 36 शतक, 63 अर्धशतक और 5 दोहरे शतक देखने को मिले है।
3. यूनिस खान- 8640 रन
पाकिस्तान के यूनिस खान ने 100 टेस्ट मैचों में 53.33 की औसत से 8640 रन अपने खाते में जोड़े थे। वहीं यूनिस खान के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 118 टेस्ट मैच खेले है और 52.06 की औसत के साथ 10099 रन अपने नाम किये है।
यूनिस ने 2017 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। वो पाकिस्तान के एकमात्र बल्लेबाज है जिन्होंने 10000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाये है।
उनके बाद पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन जावेद मियांदाद ने बनाये है। है। उन्होंने 124 टेस्ट मैच में 52.57 की औसत से 8832 रन अपने खाते में जोड़े थे।
2. कुमार संगकारा- 8651 रन
श्रीलंका के कुमार संगाकारा दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार है। उन्होंने संगकारा ने अपने पहले 100 टेस्ट मैचों में 55.81 की औसत के साथ 8651 रन अपने नाम किये थे और इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर अपना कब्जा जमा लिया है।
कुमार संगाकारा के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 134 टेस्ट मैच खेले है और 57.14 की औसत से 12400 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 38 शतक, 52 अर्धशतक और 11 दोहरे शतक देखने को मिले है।
सबसे ज्यादा 12 दोहरे शतक लगाने के मामलें में सर डॉन ब्रैडमैन पहले स्थान पर मौजूद है। संगाकारा ने 2015 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी।
1. ब्रायन लारा- 8916 रन
वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा इस लिस्ट में टॉप परअपनी जगह बनाने में सफल हुए है। उन्होंने अपने 100 टेस्ट मैचों में 52.14 की औसत से सबस ज्यादा 8916 रन अपने नाम किये थे।
लारा के नाम ही टेस्ट क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 400 रन की बेहतरीन पारी खेलकर दिखाई थी। वहीं
उन्होंने अपने करियर में 131 टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को रिप्रेजेंट किया है और 52.89 की बेहतरीन औसत के साथ 11953 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान उनके बल्ले से 34 शतक और 48 अर्धशतक देखने को मिले है।