इस बात में कोई शक नहीं है आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है। इस लीग में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी देखने को मिले है जिन्होंने इस लीग में अपना नाम कमाया है।
दिग्गज क्रिकेटरों के साथ-साथ युवा खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाते हैं। ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल के पिछले 14 साल के इतिहास में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और नेशनल टीम में भी जगह बनाते हुए अपनी छाप छोड़ी है।
आईपीएल युवा खिलाड़ियों के लिए भी दुनिया को अपनी क्षमता और एनर्जी दिखाने का मौका है। तो आज हम आपको यहां टॉप 5 युवा खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने कम उम्र में आईपीएल में डेब्यू किया है।
5. अभिषेक शर्मा
अभिषेक शर्मा आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों की इस लिस्ट में 5वें स्थान पर है। उन्होंने अपना पहला मैच 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 17 साल 251 दिन की उम्र में खेला था।
दिल्ली ने उन्हें 55 लाख में अपनी टीम में शामिल किया था। उन्होंने अपने पहले ही मैच में 19 गेंद में 46 रन की शानदार पारी खेली थी। उसके अगले सीजन में वो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल हो गए और तबसे इसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा है।
उनके आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 35 मैच खेले है और 135.36 के स्ट्राइक रेट की मदद से 624 रन अपने नाम किये है। इस दौरान वो 2 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
4. सरफराज खान
सरफराज खान भी इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। इस युवा ने 2015 के आईपीएल में आरसीबी की तरफ से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 17 साल और 177 दिन की उम्र में डेब्यू किया था।
इसके बाद वो किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) की टीम में शामिल हो गए। वर्तमान में वो दिल्ली कैपिटल्स की टीम की तरफ से खेलते हुए दिखाई दे रहे है।
सरफराज के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने आईपीएल में अभी तक 45 मैच खेले है और 137.73 के स्ट्राइक रेट की मदद से 522 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक ही अर्धशतक निकला है।
3. रियान पराग
रियान पराग आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने 2019 के सीजन में 17 साल और 152 दिन की उम्र में राजस्थान की तरफ से चेन्नई के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू किया था।
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अभी तक 43 आईपीएल मैच खेले है और 126.41 के स्ट्राइक रेट की मदद से 493 रन बनाये है। इस दौरान वो 2 अर्धशतक ही लगाने में कामयाब रहे है।
2. मुजीब उर रहमान
मुजीब उर रहमान को 2018 की नीलामी में 4 करोड़ की रकम में खरीदा था। उनका पहला आईपीएल मैच उनके 17वें जन्मदिन के ठीक 11 दिन बाद था।
इस स्पिन गेंदबाज ने उस सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया था। मुजीब ने उस सीजन में 11 मैचों में 6.99 के शानदार इकॉनमी रेट की मदद से 14 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। मुजीब 2020 तक पंजाब के साथ ही जुड़े रहे।
आईपीएल में वो आखिरी बार 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेलते हुए दिखाई दिए थे। उन्होंने आईपीएल में कुल मिलाकर 19 मैच खेले है और 8.18 के इकॉनमी रेट की मदद से 19 विकेट चटकाए है।
1. प्रयास रे बर्मन
आईपीएल के 2019 सीजन में आरसीबी के लिए खेलने वाले प्रयास रे बर्मन ने आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया है।
प्रयास ने 16 साल और 152 दिन की उम्र में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ डेब्यू किया था। इस मैच में उन्होंने 24 गेंद में 2 चौको की मदद से 19 रन की पारी खेली थी। हैदराबाद ने यह मैच 118 रन से अपने नाम कर लिया था।