न्यूजीलैंड की टीम के लिए भारत दौरा अच्छा नहीं गया। जिसमें टीम को 3 मैच की टी20 सीरीज में उनका क्लीन स्वीप हो गया और अब उनको भारत के खिलाफ 2 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है.
इसकी शुरुआत 25 नवंबर से होने जा रही है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण की विजेता न्यूजीलैंड टीम के लिए दूसरे संस्करण का आगाज इस टेस्ट सीरीज के साथ होने वाला है।
वहीं, भारतीय टीम के लिए दूसरे संस्करण में यह दूसरी टेस्ट सीरीज होने जा रही है। जहां कीवी टीम इस टेस्ट सीरीज में अपने प्रमुख खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी। वहीं भारतीय टीम से कई बड़े नाम नहीं दिखाई देंगे।
जिसके चलते टीम इंडिया को इस टेस्ट सीरीज में अपनी बेंच स्ट्रेंथ को परखने का पूरा मौका मिल जाएगा। तो आज हम आपको ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे। जिनके प्रदर्शन पर सभी की नजरें टिकी है।
5- रॉस टेलर (न्यूजीलैंड)
कीवी टीम के मध्यक्रम में सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक रॉस टेलर के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें होंगी। आपको बता दे की टेलर ने अभी तक भारत में 8 टेस्ट मैचों की 15 पारी में बल्लेबाजी करते हुए 25.47 के औसत से कुल 382 रन अपने नाम किये है।
इस दौरान उन्होंने 1 शतक जबकि 1 अर्धशतक भी लगाया है। टेलर अपने इस रिकॉर्ड को इस सीरीज में सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे।
टेलर के अब तक के टेस्ट करियर के बारे में बात की जाये तो उन्होंने अभी तक 108 टेस्ट मैच खेले है और 45.3 कीऔसत के साथ 7565 रन बनाये है।
4- केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)
टेस्ट सीरीज की तैयारी करने के लिए टी20 सीरीज से अपना नाम वापस लेने के बाद कीवी कप्तान केन विलियमसन एकबार फिर से अपनी जिम्मेदारी को टेस्ट सीरीज में निभाते हुए दिखाई देंगे।
जिसमें उनका प्रदर्शन से यह तय हो जाएगा कि न्यूजीलैंड की टीम इस सीरीज में कैसे खेल दिखाने वाली है। केन विलियमसन के भारत में टेस्ट रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने अभी तक 7 मैच की 13 पारियों में 35.46 के औसत से 461 रन बनाये है।
जिसमें उन्होंने एक 1 शतक और 3 अर्धशतक भी शामिल है। केन विलियमसन के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 85 टेस्ट मैच खेले है और 51.76 के बेतरीन औसत के साथ 7230 रन बनाये है।
3- चेतेश्वर पुजारा (भारत)
भारतीय टेस्ट टीम के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक चेतेश्वर पुजारा काफी लंबे समय से कोई भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे है।
इंग्लैंड के दौरे पर भी वह काफी संघर्ष करते हुए लग रहे थे, जिसके चलते टीम में उनकी जगह को लेकर भी सवाल खड़े होने लगे थे। अब पुजारा इस नए सीजन की शुरुआत शानदार तरीके से करने की कोशिश करना चाहेंगे।
ताकि फॉर्म में वापसी के साथ आलोचकों को भी वो करारा जवाब दे सके। पुजारा ने अभी तक 90 टेस्ट मैच खेले है और 45.41 की औसत के साथ 6494 रन बनाये है।
2- अजिंक्य रहाणे (भारत)
कीवी टीम के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी अजिंक्य रहाणे करते हुए दिखाई देंगे। हालांकि उनके बल्लेबाजी फॉर्म को लेकर बात की जाए तो वह साल 2021 में अभी तक बेहद ही खराब रहा है।
इस साल रहाणे ने खेले अभी तक 11 मैचों की 19 पारियों में रहाणे ने 19.58 के औसत से सिर्फ 372 रन ही जोड़े है जिसमें उन्होंने 2 अर्धशतक भी शामिल है। रहाणे के पास खुद को साबित करने के लिए इससे बेहतर तो कोई मौका हो ही नहीं सकता।
जिससे वह दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भी टीम में अपनी जगह को पक्की कर ले। रहाणे ने अभी तक 7849.18 मैच खेले है और 4756
1- रविचंद्रन अश्विन (भारत)
इस साल किसी भारतीय गेंदबाज को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा की जाती है है तो वह ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की होती हैं। जिनको इंग्लैंड के दौरे पर हुई टेस्ट सीरीज में एक भी मैच खेलने को नहीं मिला था।
अब एकबार फिर से घरेलू सीरीज में वह टीम के सबसे अहम गेंदबाज के तौर पर डांस करें । अश्विन ने साल 2021 में अभी तक 6 टेस्ट मैच में खेले है और 18.03 के औसत से 38 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसमें 3 बार उन्होंने एक पारी में 5 विकेट लेने का भी कारनामा करके दिखाया है। आश्विन ने 79 मैच खेले है और 24.56 की औसत के साथ 413 विकेट चटकाए है। वहीं इस दौरान उनके बल्ले से 16379 रन निकलें है।