आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी खत्म हो चुकी हैं। ये नीलामी 12 और 13 फरवरी को बैंगलोर में आयोजित की गयी थी।
सभी टीमों ने अपने स्क्वॉड पूरे कर लिए है। आईपीएल में हमेशा युवा खिलाड़ियों और सीनियर खिलाड़ियों का कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। जो आईपीएल को दिलचस्प बनाता है।
कई खिलाड़ी ऐसे होते है जो बहुत कम उम्र में ही अपना आईपीएल डेब्यू कर लेते है तो वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो बढ़ती उम्र के बावजूद आईपीएल में खेलते रहते है और फिटनेस के मामलें में युवा खिलाड़ियों को टक्कर देते है।
तो आज हम आपको उन 5 उम्रदराज खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जो आईपीएल 2022 में खेलते हुए दिखाई देने वाले है।
1. महेंद्र सिंह धोनी- 40 साल
भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस समय 40 के है और अभी भी आईपीएल खेलते हुए दिखाई दे रहे है है और एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभालते हुए दिखाई देंगे।
धोनी अपनी कप्तानी में चेन्नई को 4 बार आईपीएल का खिताब जितवा चुके हैं। धोनी ने चेन्नई की 213 मैचों में कमान संभाली है।
इनमें से 130 मैच में टीम को जीत मिली है और 81 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं 1 मैच टाई और एक मैच का रिजल्ट नहीं निकला है।
2. ड्वेन ब्रावो- 38 साल
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने टी20 क्रिकेट में अपना अलग ही मुकाम बनाया है।
ब्रावो आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में दूसरे स्थान पर मौजूद है। उन्हें चेन्नई ने मेगा नीलामी में उन्हें दोबारा अपनी टीम में शामिल कर लिया है।
इस समय उनके विकेटों की संख्या 167 है और पहले स्थान पर लसिथ मलिंगा (170) मौजूद है और वह इस साल मलिंगा के रिकॉर्ड को तोड़ सकते है। ब्रावो की इस समय उम्र 38 साल की है और हो सकता है कि उनका ये आखिरी आईपीएल हो।
3. फाफ डु प्लेसिस- 37 साल
फाफ डु प्लेसिस पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा थे और आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में पहले स्थान पर मौजूद थे।
डु प्लेसिस ने 16 मैच में 138.20 के स्ट्राइक रेट के साथ 633 रन बनाये थे। वहीं पहले स्थान पर चेन्नई के ही रितुराज गायकवाड़ थे।
उन्होंने 16 मैच में 136.26 के स्ट्राइक रेट से 635 रन बनाये थे। टीम ने फाफ को रिलीज करना पड़ा था। वहीं मेगा नीलामी में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीद लिया।
37 साल की उम्र में वो इतने फिट है और फील्डिंग इतनी जबरदस्त करते है जोकि काबिलेतारीफ है। आरसीबी ने उन्हें शामिल करके ये अच्छा कदम लिया है। आईपीएल में वो अब विराट कोहली के साथ पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई दे सकते है।
फाफ ने अभी तक अपने आईपीएल करियर में 100 मैच खेले है और 131.09 के स्ट्राइक रेट से 2935 रन निकले है। इस दौरान उनके बल्ले से 22 अर्धशतक निकले है। वो आरसीबी के लिए कप्तानी का विकल्प भी बन सकते है।
4. ऋद्धिमान साहा- 37 साल
ऋद्धिमान साहा पिछले कुछ सालों से आईपीएल में लगातार खेलते हुए दिखाई दे रहे है। आईपीएल 2021 में वो सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए दिखाई दिए थे। 37 साल के इस विकेटकीपर को गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम में शामिल किया है।
साहा को टीम में शामिल करने से गुजरात को एक अनुभवी बल्लेबाज और एक बेहतरीन विकेटकीपर भी मिल जाएगा जोकि उनके स्क्वॉड को मजबूती प्रदान करेगा।
साहा आईपीएल में कई फ्रेंचाइजी से खेल चुके हैं। उनके आईपीएल करियर की बात करे तो उन्होंने अभी तक 133 मैच खेले है और 128.74 के स्ट्राइक रेट से 2110 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 8 अर्धशतक निकले है।
5. अंबाती रायडू- 36 साल
रायडू पिछले काफी सीजन से चेन्नई के लिए खेलते हुए आ रहे है और इस दौरान उन्होंने चेन्नई के लिए अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया था। हालांकि चेन्नई ने अपने इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी को रिटेन नहीं कर पायी थी।
वहीं चेन्नई ने उन्हें आईपीएल 2022 की मेगा निलामी में उन्हें दोबारा अपनी टीम में शामिल कर लिया है।
इस समय उनकी उम्र 36 है उनको लेकर फिटनेस को लेकर थोड़ी-बहुत समस्या है लेकिन उनकी फॉर्म को देखते हुए चेन्नई ने उन्हें दोबारा अपनी टीम में शामिल कर लिया है।