आईपीएल 2022 में अभी तक 30 से ज्यादा मैच खेले जा चुके हैं। कोरोना के चलते 2020 में आईपीएल यूएई में खेला गया था।
वहीं 2021 का आईपीएल भारत में खेला जा रहा था लेकिन कोरोना के केस बढ़ने के चक्कर में पोस्टपोन कर दिया गया था लेकिन कुछ समय बाद इस सीजन का दूसरा फेज यूएई में खेला गया था।
2021 के सीजन में 8 टीमों के बजाय इस बार कुल 10 टीमें टूर्नामेंट खेल रही है। इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस इन दो नयी टीमों की एंट्री हुई है। क्रिकेट के इस खेल में बल्लेबाजों का दबदबा ज्यादा रहता है।
हालांकि गेंदबाज भी इस लीग में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे है। तो आज हम आपको उन 5 टीमों के बारे में बताने जा रहे है जो इस लीग में सबसे ज्यादा बार 100 से कम के स्कोर पर ऑलआउट हुई हैं।
5. डेक्कन चार्जर्स- 3 बार
डेक्कन चार्जर्स पर 2012 में आईपीएल से स्थायी रूप से बैन लगा दिया गया था क्योंकि उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट की टर्म्स को तोड़ा था। डेक्कन चार्जर्स ने 2009 में एडम गिलक्रिस्ट की कप्तानी में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था।
इसके अलावा डेक्कन चार्जर्स 3 बार कुल 100 से नीचे के स्कोर पर आउट हुई है और इस लिस्ट में 5वें स्थान पर है। हैदराबाद स्थित फ्रेंचाइजी का सबसे कम स्कोर आरसीबी के खिलाफ आईपीएल 2010 में आया था। वो उस सीजन में 82 रन पर सिमट गए थे।
आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट अनिल कुंबले ने लिए थे। वहीं प्रवीण कुमार और जैक कैलिस ने 2-2 विकेट लिए, जबकि डेल स्टेन और नयन दोषी को 1-1 विकेट मिला।
4. राजस्थान रॉयल्स- 5 बार
आईपीएल का पहला सीजन अपने नाम करने वाली राजस्थान की टीम 100 से कम के स्कोर पर 5 बार आउट हुई है और इस लिस्ट में चौथे स्थान पर अपना कब्जा जमाने में सफल रही है।
आरआर का 58 का न्यूनतम स्कोर आईपीएल 2009 के दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आया था।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 133 का स्कोर बनाया। जवाब में आरआर की टीम 15.1 ओवर में कुल 58 रन पर सिमट गई।
बैंगलोर की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले ने लिए। उन्होंने सिर्फ 5 रन देकर 5 विकेट लिए जबकि प्रवीण कुमार और जेसी राइडर को 2-2 विकेट मिले।
3. मुंबई इंडियंस- 5 बार
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा 5 बार आईपीएल का खिताब जीता है। आईपीएल की सबसे ज्यादा सफल मुंबई इंडियंस भी 100 रन से कम के स्कोर पर 5 बार आउट हुई है।
मुंबई इंडियंस का न्यूनतम स्कोर आईपीएल 2018 के 23वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आया था। हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 118 रन पर सिमट गई थी।
जवाब में, मुंबई इंडियंस 87 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। एसआरएच ने यह मैच 31 रन से अपने नाम कर लिया था।
उस मैच में सिद्धार्थ कौल ने 3 विकेट, राशिद खान और बासिल थंपी ने 2-2 विकेट चटकाए थे जबकि संदीप शर्मा, मोहम्मद नबी और शाकिब अल हसन को 1-1 विकेट मिला था।
2. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 6 बार
बैंगलोर की टीम 6 बार 100 से कम के स्कोर पर सिमटी है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आरसीबी का सबसे कम स्कोर 49 रन था जो किसी भी टीम का आईपीएल में सबसे कम स्कोर है।
आईपीएल 2017 के 27वें मैच में केकेआर पहले बल्लेबाजी करते हुए 131 रन पर सिमट गयी थी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम 49 रन पर सिमट गयी थी।
कोलकाता के लिए नाथन कूल्टर नाइल, क्रिस वोक्स और कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 3-3 विकेट लिए, जबकि उमेश यादव को एक विकेट मिला था।
1. दिल्ली कैपिटल्स- 10 बार
इस लिस्ट में दिल्ली की टीम ने टॉप पर अपना कब्जा जमाया है। आईपीएल 2017 के 45वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने अपना सबसे कम स्कोर मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया था।
मुंबई ने उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 212 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम 13.4 ओवर में 66 रन के स्कोर पर सिमट गई और 146 रन से मैच हार गयी।
मुंबई की तरफ से हरभजन सिंह और कर्ण शर्मा ने 3-3 विकेट लिए। वहीं मलिंगा ने 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा मिचेल मैक्लेनाघन और जसप्रीत बुमराह को एक-एक विकेट मिला।