क्रिकेट में एंकर और ब्रॉडकास्टर्स के साथ क्रिकेटर काफी बातचीत करते हुए देखा गया हैं। सिर्फ खेलते समय ही नहीं बल्कि एंकर के साथ अपने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर भी बातचीत करते हैं।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन पांच क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें कुछ मशहूर एंकरों के साथ प्यार में पड़ गए और बाद में उनके साथ शादी के बंधन में बंध गए।
1. मयंती लैंगर-स्टुअर्ट बिन्नी
मयंती लैंगर की गिनती भारत की सबसे सफल और अनुभवी स्पोर्ट्स एंकरों में की जाती हैं। मयंती पिछले काफी समय से एंकर की भूमिका निभाती हुई आ रही है।
उनकी मुलाकात ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी से हुई और इसके बाद दोनों प्यार में पड़ गए। इसके बाद दोनों ने सितंबर 2012 में शादी कर ली। वहीं 2020 में इस कपल के एक बेटा हुआ है।
स्टुअर्ट बिन्नी के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 23 मैच खेले है और 24 विकेट लिए है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 459 रन बनाये है।
बिन्नी के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 95 मैच की 63 पारियों में 7.66 के इकॉनमी रेट की मदद से 22 विकेट लिए है और बल्लेबाजी करते हुए 880 रन बनाये है।
2. शेन वॉटसन-ली फर्लांग
ऑस्ट्रेलियाई के दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन साल 2010 में टीवी और स्पोर्ट्स एंकर ली फर्लांग के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे। इससे पहले ये कपल ने एक-दूसरे को 4 साल तक डेट कर चुके थे।
फर्लांग चैनल 10 में काम किया करती थी और ‘स्पोर्ट्स टुनाइट’ नाम के एक शो को होस्ट किया करती थी। वॉटसन और फर्लांग के एक बेटी मटिल्डा विक्टोरिया वॉटसन और एक बेटा विलियम वॉटसन है।
शेन वॉटसन ने अपने इंटरनेशनल करियर में तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 307 मैच खेले है और 10,950 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 291 विकेट लिए है।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 145 मैच खेले है और 137.91 के स्ट्राइक रेट की मदद से 3874 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए 7.93 के इकॉनमी रेट की मदद से 92 विकेट लिए है।
3. एरिन हॉलैंड-बेन कटिंग
इस लिस्ट में एरिन हॉलैंड और बेन कटिंग की जोड़ी भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गयी है। एरिन की बात करें तो वो एक मशहूर टीवी होस्ट हैं। वो साल 2013 में मिस वर्ल्ड ऑस्ट्रेलिया जीता था।
उन्होंने 24 साल की उम्र में मिस वर्ल्ड कॉन्टिनेंटल क्वीन ऑफ ब्यूटी, ओशिनिया भी अपने नाम किया है। वो एक मॉडल भी है और इस समय ऑस्ट्रेलिया में इस समय वो एक एंकर के रूप में काम कर रही है।
उनकी शादी 2021 में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर बेन कटिंग से शादी हुई है। ये कपल 2015 से एक-दूसरे को डेट कर रहा था। कटिंग दुनिया भर की टी20 लीग में खेलते हैं।
उन्होंने अभी तक 7 टी20 इंटरनेशनल मैच और 4 वनडे खेले है और 8 विकेट लिए है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 93 रन अपने खाते में जोड़ने में कामयाब रहे है।
4. लॉरा मैकगोल्ड्रिक-मार्टिन गप्टिल
न्यूजीलैंड के क्रिकेटर मार्टिन गुप्टिल ने टीवी एंकर लौरा मैकगोल्ड्रिक से 2014 में शादी की।
इन दोनों की पहली मुलाकात तब हुई जब तब मिली जब लॉरा ने ‘द क्रिकेट शो’ में मार्टिन गप्टिल का इंटरव्यू किया था। इस कपल के एक बेटी भी है जिसका नाम उन्होंने ‘हार्ले’ रखा है।
गप्टिल के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 348 मैच खेले है और 12,926 रन बनाये है। इसके अलावा उन्होंने 13 आईपीएल मैच भी खेले है और 270 रन बनाये है।
5. संजना गणेशन-जसप्रीत बुमराह
कुछ सालों तक डेटिंग करने के बाद संजना गणेशन और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 15 मार्च मार्च 2021 में गोवा में एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंध गए थे। इससे पहले दोनों कथित तौर पर कुछ सालों से डेटिंग कर रहे थे।
संजना गणेशन स्टार स्पोर्ट्स की प्रेजेंटर है और केकेआर टीवी की प्रीमियर होस्ट भी रह चुकी हैं। उन्होंने एक मॉडल के रूप में अपना करियर की शुरुआत की थी।
इसके अलावा उन्होंने ‘फेमिना ऑफिशियली गॉर्जियस’ भी अपने नाम किया है और वो 2014 में एमटीवी के स्प्लिट्सविला सीजन 7 में प्रतिभागी के तौर पर हिस्सा ले चुकी हैं।
वहीं जसप्रीत बुमराह की गिनती दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में की जाती हैं। जसप्रीत के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 156 मैच खेले है और 303 विकेट लिए है।
वहीं उनके आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 120 मैच खेले है और 7.4 के इकॉनमी रेट की मदद से 145 विकेट चटकाए है।