आईपीएल दुनिया की नंबर 1 क्रिकेट लीग है। आईपीएल में खेलना हर क्रिकेटर का सपना होता है। इस लीग में खेलने से खिलाड़ी को पैसा और फेम दोनों मिलता है।
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद कई युवा भारतीय खिलाड़ियों को भारतीय टीम में खेलने का मौका मिल जाता है। फ्रेंचाइजी अपनी टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है जिसमें से आठ विदेशी खिलाड़ी होने चाहिए।
यहां तक कि प्लेइंग इलेवन में भी कम से कम सात भारतीय खिलाड़ी और 4 विदेशी खिलाड़ी होने चाहिए। इसी वजह से भारतीय खिलाड़ियों को आईपीएल में अज्यादा मौके मिलते है।
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद प्रसिद्ध भारतीय खिलाड़ियों के रिश्तेदारों को भी आईपीएल में अच्छा खासा कॉन्ट्रैक्ट मिल जाता है।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन पांच भारतीय क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे है। जिनके रिश्तेदारों या उनके बेटों ने आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है।
1) वेणुगोपाल राव के भाई- ज्ञानेश्वर राव
वेणुगोपाल राव एक पूर्व भारतीय ऑलराउंडर हैं। जो भारत की तरफ से 16 वनडे मैच खेल चुके हैं। वेणुगोपाल आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं।
वेणुगोपाल के भाई ज्ञानेश्वर राव ने आईपीएल के चौथे सीजन में हिस्सा लिया था। वो 2011 में ने कोच्चि टस्कर्स केरला के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे।
ये उनका पहला और आखिरी आईपीएल था। इस सीजन में उन्हें सिर्फ 2 मैच खेलने को मिले और इन दो मैचों में उनके बल्ले से 19 रन निकले।
2) सचिन तेंदुलकर के बेटे- अर्जुन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कई रिकॉर्ड दर्ज है। वो दुनिया में टेस्ट और वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। इसके अलावा, सचिन आईपीएल 2010 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।
उन्होंने उस सीजन में 15 मैच में 618 रन बनाते हुए ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को बहुत जल्द आईपीएल में खेलते हुए देख सकते है। अर्जुन को आईपीएल नीलामी 2021 में मुंबई इंडियंस ने 20 लाख में खरीदा था।
लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। टीम ने उन्हें 2022 की मेगा नीलामी से पहले रिलीज कर दिया है। इस नीलामी में उन्हें कोई ना कोई टीम जरूर अपने साथ जोड़ सकती है क्योंकि अर्जुन बाएं हाथ के अच्छे तेज गेंदबाज है और बल्लेबाजी में भी कुछ बड़े शॉट्स लगा सकते है।
3) वीरेंद्र सहवाग का भतीजा- मयंक डागर
वीरेंद्र सहवाग ताबतोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए जानें जाते थे। क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट हो उनके खेलने का अंदाज नहीं बदलता था। सहवाग क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं।
वो अब हमें कमेंट्री और कोचिंग करते हुए दिखाई दे जाते है। उनके परिवार से, सहवाग के भतीजे मयंक डागर भारतीय क्रिकेट में आने वाले समय में अपनी जगह बना सकते है। बाएं हाथ का यह फिरकी गेंदबाज 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा रहा चुका हैं।
4) के श्रीकांत के बेटे- अनिरुद्ध श्रीकांत
के श्रीकांत की गिनती भारत के टॉप खिलाड़ियों में की जाती है। संन्यास लेने के बाद उन्होंने कोचिंग को अपना दूसरा करियर चुना था। वो कई आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ काम कर चुके हैं।
श्रीकांत के बेटे अनिरुद्ध आईपीएल में खेल चुके हैं। वो 2008 से लेकर 2013 तक चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेले थे। इसके बाद अनिरुद्ध 2015 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल हो गए थे।
उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 20 मैच खेलते हुए 120.35 के स्ट्राइक रेट के साथ 136 रन बनाये थे। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक निकला था।
5) वेंकटरमण शिवरामकृष्णन के बेटे- विद्युत शिवरामकृष्णन
इस लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के एक और खिलाड़ी विद्युत शिवरामकृष्णन है जो पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटरमण शिवरामकृष्णन के बेटे है। विद्युत आईपीएल 2008 में चेन्नई की तरफ से खेलते हुए दिखाई दिए थे।
इस सीजन में उन्होंने 9 मैच में 133.03 के स्ट्राइक रेट के साथ145 रन बनाये थे। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतकीय पारी भी खेली थी। ये उनका पहला और आखिरी आईपीएल था।