आईपीएल 2022 में 64 से ज्यादा मैच खेले जा चुके हैं और इस सीजन में 10 टीमें खेल रही है। इस सीजन में दो नयी टीमें लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस खेल रही है और दोनों ही टीमें इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है।
इस सीजन में कई खिलाड़ियों ने अपना डेब्यू किया है और अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। वहीं कुछ नए खिलाड़ियों को टीमों ने अपने साथ नेट गेंदबाज के रूप में जोड़ा है।
वहीं आईपीएल के कुछ पूर्व खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल 2022 की मेगा मेगा नीलामी में किसी ने भी खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। वे भी नेट गेंदबाजों के रूप में टीमों से जुड़े हुए हैं।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन छह पूर्व आईपीएल खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो अब इस सीजन में टीमों के साथ नेट गेंदबाज के रूप में जुड़े हुए हैं।
5. यारा पृथ्वीराज
बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2019 की मेगा नीलामी में 20 लाख के बेस प्राइस में अपनी टीम में शामिल किया था।
उस सीजन में उन्हें सिर्फ 2 मैच खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 11.57 के खराब इकॉनमी रेट के साथ सिर्फ एक ही विकेट लिया है। वहीं इस सीजन में वो मुंबई इंडियंस के नेट गेंदबाज के रूप में आईपीएल से जुड़े हुए है।
4. कुलवंत खेजरोलिया
बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को कुलवंत खेजरोलिया आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
इस दौरान उन्हे सिर्फ 5 मैच खेलने का मौका मिला है और 9.66 के खराब इकॉनमी रेट के साथ सिर्फ 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। वहीं इस सीजन में वो बैंगलोर के साथ नेट गेंदबाज के रूप में काम कर रहे है।
3. लुकमान मेरीवाला
बड़ौदा के तेज गेंदबाज लुकमान मेरीवाला को दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख के बेस प्राइस में अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि उन्हे इस सीजन में सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिला है।
इस मैच में वो 10.67 के खराब इकॉनमी रेट की मदद से 1 बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाने में सफलता पायी है। वहीं इस सीजन में वो गुजरात टाइटंस टीम के साथ नेट गेंदबाज के रूप में जुड़े हुए है।
2. बरिंदर सरन
इस लिस्ट में तेज गेंदबाज बरिंदर सरन भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। वो आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद किंग्स इलेवन पंजाब (पंजाब किंग्स) और मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं।
वो आखिरी बार आईपीएल 2019 में मुंबई के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 24 मैच खेले है और 9.4 के इकॉनमी रेट की मदद से 18 विकेट लिए है। वहीं इस सीजन में वो गुजरात टाइटंस के नेट गेंदबाज है।
1. मोहित शर्मा
मोहित शर्मा आईपीएल में 2013 से लेकर 2015 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा थे। वहीं 2016 से लेकर 2018 तक वो किंग्स इलेवन पंजाब (पंजाब किंग्स) और फिर उसके बाद दोबारा 2019 में चेन्नई की टीम में शामिल हुए।
मोहित आखिरी बार 2020 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल हुए थे। वहीं आईपीएल 2014 में उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। उस सीजन में उन्होंने 16 मैच खेले थे और 8.39 के इकॉनमी रेट के साथ 23 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की थी।
मोहित के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 86 मैच खेले है और 8.44 के इकॉनमी रेट की मदद से 92 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी है।
वहीं मोहित शर्मा आईपीएल 2022 की नई टीम गुजरात टाइटंस के साथ नेट गेंदबाज के रूप में जुड़े हुए है।