क्रिकेट में पहले टेस्ट खेला जाता था उसके बाद वनडे क्रिकेट खेला जानें लगा लेकिन जबसे टी20 क्रिकेट की शुरुआत हुई है तब से क्रिकेट की लोकप्रियता में दुनियाभर में काफी इजाफा हुआ है।
क्रिकेट के साथ इस खेल को खेलने वाले क्रिकेटरों को भी काफी लोकप्रियता हासिल हुई है। दुनियाभर में काफी टी20 लीग खेली जाती हैं और इसमें दुनियाभर के कई खिलाड़ी खेलते है।
हालांकि विदेशी खिलाड़ियों के आईपीएल में खेलने की वजह से वे भारत में पहले से कहीं ज्यादा मशहूर हो चुके हैं।
इसी वजह से कुछ विदेशी खिलाड़ी भारत में काफी समय बिताया करते हैं। वहीं उनमें से कुछ ने भारतीय महिलाओं से शादी भी रचाई है। तो आज हम आपको ऐसे 5 विदेशी क्रिकेटर्स के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने भारतीय महिलाओं से शादी की है।
5.) मुथैया मुरलीधरन
श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने चेन्नई के मधिमलार राममूर्ति से 2005 में शादी की थी। इन दोनों के एक बेटा नरेन है जो 2006 में पैदा हुआ था।
मुरलीधरन के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उनके नाम सबसे ज्यादा विकेट दर्ज है। उन्होंने अपने करियर में 133 मैच खेले है और 22.73 की औसत के साथ 800 विकेट चटकाए है।
इसके अलावा उन्होंने श्रीलंका को 350 वनडे मैचों में रिप्रेजेंट करते हुए 3.93 के बेहतरीन इकॉनमी रेट की मदद से 534 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।
मुरलीधरन के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 66 मैच खेले है और 6.68 के अच्छे इकॉनमी रेट की मदद से 63 विकेट अपने नाम किये है।
4.) शोएब मलिक
इस लिस्ट में सबसे मशहूर जोड़ी पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक और भारतीय टेनिस सानिया मिर्जा की है। सानिया मिर्जा से शादी के बाद भी अफेयर के चलते शोएब मलिक ने अपनी पहली बीवी को तलाक दे दिया।
सानिया मिर्जा शोएब मलिक की पहली बीवी पर दुखों का पहाड़ बनकर टूटी क्योंकि सानिया मिर्जा ने शर्त रखी कि वह स्वयं मलिक से शादी तभी करेंगे जब वह अपनी पहली बीवी को तलाक देंगे।
इन दोनों ने 2010 में शादी की थी और उस समय यह काफी सुर्खियों में रही थी। इन दोनों के एक बेटा इजहान मिर्जा मलिक भी है जो अक्टूबर 2018 में पैदा हुआ था।
मलिक के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 35 टेस्ट मैच खेले है और 35.14 की औसत के साथ 1898 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 8 अर्धशतक देखने को मिले है।
वहीं उन्होंने पाकिस्तान को 287 वनडे मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 34.55 की औसत के साथ 7534 रन बनाये है। वहीं मलिक के नाम इस फॉर्मेट में 9 शतक और 44 अर्धशतक दर्ज है।
इसके अलावा उन्होंने 124 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए 125.64 के स्ट्राइक रेट के साथ 2435 रन बनाये है। इस दौरान वो 9 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
इसके अलावा उन्होंने आईपीएल के पहले सीजन में 7 मैच खेले थे और 110.64 के स्ट्राइक रेट के साथ 52 रन बनाये है।
3.) शॉन टैट
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज शॉन टैट ने माशूम सिंघा से शादी की है। दोनों की पहली मुलाकात आईपीएल 2010 के दौरान एक पार्टी में हुई थी।
इस पार्टी के बाद से ही दोनों के बीच मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया और फिर इन दोनों ने 2014 में शादी कर ली थी। माशूम सिंघा पेशे से एंकर और मॉडल हैं।
इस तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 3 टेस्ट खेले है और 5 विकेट लिए है। वहीं उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 35 वनडे मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 5.19 के इकॉनमी रेट की मदद से 62 विकेट लिए है।
इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 21 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 7.39 के इकॉनमी रेट की मदद से 28 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।
टैट के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 21 मैच खेले है और 8.12 के इकॉनमी रेट की मदद से 23 विकेट लिए है।
2.) हसन अली
पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली ने हरियाणा की रहने वाली सामिया आरजू से 2019 में शादी की थी। हसन अली और सामिया की मुलाकात दुबई में हुई थी जहाँ इन दोनों में दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गयी।
हसन के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 19 टेस्ट मैच खेले है और 23.61 की औसत के साथ 74 विकेट लिए है। वहीं उन्होंने पाकिस्तान के लिए 58 वनडे मैच खेले है और 5.73 के इकॉनमी रेट की मदद से 89 विकेट लिए है।
इसके अलावा हसन ने पाकिस्तान को 49 टी20 इंटरनेशनल मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 8.36 के इकॉनमी रेट की मदद से 60 विकेट अपने नाम किये है।
1.) ग्लेन मैक्सवेल
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल भी इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। मैक्सवेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेल रहे है।
उन्होंने आईपीएल के इस सीजन से ठीक पहले ही विनी रमन से शादी की है। विनी पेशे से फार्मासिस्ट हैं। उनकी पृष्ठभूमि दक्षिण भारतीय है लेकिन वो मेलबर्न में पैदा हुई थी।
मैक्सवेल के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक 116 वनडे मैच खेले है और 34.36 की औसत के साथ 3230 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 22 अर्धशतक लगाए है।
मैक्सवेल के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 84 मैच खेले है और 154.0 के स्ट्राइक रेट से 1982 रन बनाये है। इस दौरान वो 3 शतक और 9 कामयाब रहे है।
इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 7 टेस्ट मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 26.08 की औसत के साथ 339 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक लगाया है।
वहीं उनके आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 104 मैच खेले है और 153.49 की स्ट्राइक रेट की मदद से 2175 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 13 अर्धशतक लगाए है।