टेस्ट क्रिकेट के नजरिए से साल 2021 देखा जाए तो वह काफी शानदार कहा जा सकता है। जिसमें एक से एक शानदार टेस्ट सीरीज देखने को मिली और रोमांच का एक अलग स्तर फैंस ने महसूस किया।
इसी साल भारत और न्यूजीलैंड के बीच में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भी देखने को मिला। क्रिकेट के इस सबसे कठिन फॉर्मेट में जीत हासिल करने के लिए गेंदबाजों की भूमिका बेहद अहम मानी जाती है। जिनके कंधों पर 20 विकेट लेने की जिम्मेदारी रहती है जो किसी भी तरह से आसान काम नहीं होता है।
लेकिन इस साल भी हमें गेंदबाजों की तरफ से कई ऐसे शानदार प्रदर्शन देखने को मिले जिन्होंने पूरे मैच का रुख बदलकर रख दिया। तो हम आपको साल 2021 के 5 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी स्पेल के बारे में जानकारी देंगे।
5- अक्षर पटेल
इंग्लैंड की टीम इस साल की शुरुआत में भारत के दौरे पर 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने आई थी। जिसका तीसरा मैच अहमदाबाद के मैदान पर खेला गया और इस मैच में अक्षर पटेल की फिरकी के आगे इंग्लिश बल्लेबाज पूरी तरह नतमस्तक दिखाई दिए।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम पहली पारी में ही सिर्फ 112 रनों पर सिमट गई। जिसमें अक्षर पटेल ने 21.4 ओवरों के स्पेल में 38 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे। बाद में भारतीय टीम ने यह मैच 10 विकेट से अपने नाम किया।
4- लसिथ एम्बुलडेनिया
इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड की टीम ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा किया था। जिसमें उन्होंने दोनों ही मैचों में शानदार जीत हासिल करते हुए सीरीज को 2-0 से अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की थी।
लेकिन श्रीलंका की तरफ से भी कुछ शानदार प्रदर्शन इस टेस्ट सीरीज में देखने को मिले थे। इसी में एक नाम स्पिन गेंदबाज लसिथ एम्बुलडेनिया का है।
उन्होंने गाले में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम की पहली पारी के दौरान अपनी 42 ओवरों की गेंदबाजी के दौरान 137 रन देते हुए 7 विकेट हासिल किए।
3- तैजुल इस्लाम
पाकिस्तानी टीम ने लंबे अंतराल के बाद बांग्लादेश में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली। जिसमें पहला मैच चट्टोग्राम के मैदान में खेला गया। इस मैच में मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 330 रन बना दिए।
जिसके बाद पाकिस्तानी टीम की पहली पारी के दौरान लगा कि वह बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब होंगे, लेकिन बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाज तैजुल इस्लाम की 44.4 ओवरों की गेंदबाजी में उन्होंने 116 रन देते हुए 7 विकेट हासिल कर लिए।
इससे बांग्लादेश को पहली पारी में अहम बढ़त हासिल हो गई। हालांकि बाद में इस मैच को पाकिस्तानी टीम ने 8 विकेट से अपने नाम किया था।
2- साजिद खान
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच में खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला गया था।
इस मैच में बारिश के खलल की वजह से पाकिस्तानी टीम ने अपनी पहली पारी को 300 के स्कोर पर घोषित कर दिया।
इसके बाद स्पिन गेंदबाज साजिद खान ने अपनी 15 ओवरों की गेंदबाजी में 42 रन देकर 8 विकेट हासिल किए और बांग्लादेश की पहली पारी को 87 रनों में समेटने में अहम भूमिका निभाई। पाकिस्तानी टीम ने बाद में इस मैच को पारी और 8 रनों से अपने नाम किया था।
1- एजाज पटेल
यह इस साल का सबसे ऐतिहासिक गेंदबाजी प्रदर्शन कहा जा सकता है, जिसमें कीवी टीम के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज एजाज पटेल ने अकेले भारतीय टीम की पूरी पारी को समेट दिया।
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा सिर्फ तीसरी बार देखने को मिला जब किसी गेंदबाज ने पूरी पारी को समेटा है। इससे पहले जिम लेकर और अनिल कुंबले ही यह कारनामा करने में कामयाब हो सके थे।
एजाज ने भारत के खिलाफ मुंबई टेस्ट मैच के दौरान अपनी 47.5 ओवरों की गेंदबाजी में 119 रन देकर 10 विकेट हासिल किए
। हालांकि उनके इस प्रदर्शन से कीवी टीम को कोई खास लाभ नहीं हुआ। जिसमें भारतीय टीम ने बाद में मैच को 372 रनों से अपने नाम किया था।