खेल के मैदान पर खिलाड़ियों के जर्सी नंबर की अपनी अलग पहचान होती है। खेल कोई सा भी हो हर खेल में खिलाड़ी को उसके अलग जर्सी नंबर से पहचाना जाता हैं।
आमतौर पर फैंस को प्रत्येक खिलाड़ियों का जर्सी नंबर याद नहीं रहता है मगर कुछ जर्सी नंबर खिलाड़ी के संन्यास लेने के बाद भी याद रहते हैं जैसे सचिन की 10 नंम्बर की जर्सी।
इसी में एक जर्सी है जिसका नंबर 7 है और जिसे भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पहनकर खेलते थे। तो इसी चीज को लेकर आज हम 5 ऐसे मौजूदा खिलाड़ियों के बारे में आपको बताएंगे जिनका जर्सी नंबर 7 है।
मोहम्मद नबी
अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के अहम खिलाड़ियों में से एक है। पिछले कुछ समय से वो अफगानिस्तान टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है।
उन्होंने 2021 के टी 20 वर्ल्ड कप में और इससे पहले भी अफगानिस्तान टीम की कप्तानी की है। उनके नाम 3000 से भी ज्यादा इंटरनेशनल रन और 200 से ज्यादा विकेट है। वो भी जर्सी नंबर 7 पहनते है।
दासुन शनाका
दासुन शनाका सीमित ओवरों के क्रिकेट में श्रीलंका की कप्तानी करते है और वो भी मैदान पर जर्सी नंबर 7 पहने हुए दिखाई देते है। जैसा उनके पास टैलेंट है वो आने वाले समय में वो श्रीलंका क्रिकेट के बहुत बड़े खिलाड़ी बन सकते है।
हाल ही में उनकी कप्तानी में श्रीलंका टीम ने टी20 सीरीज जीती थी लेकिन टी 20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम सुपर- 12 से ही बाहर हो गयी थी।
टिम पेन
आईसीसी द्वारा एशेज 2019/20 में पहली बार टेस्ट क्रिकेट में जर्सी नंबर पेश किया गया था। इसी सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने जर्सी नंबर 7 पहनी थी। सैंडपेपर इंसिडेंट के बाद पेन ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान बने थे।
मोमिनुल हक
बांग्लादेश के टेस्ट कप्तान मोमिनुल हक भी 7 नंबर की जर्सी पहनते है। मोमिनुल मौजूदा बांग्लादेश टेस्ट टीम में मिडिल आर्डर में सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज है।
मोमिनुल ने अपने करियर में अभी तक 45 टेस्ट मैच खेले है और 42.93 की औसत से 3349 रन अपने नाम दर्ज करवाए है। इस दौरान उन्होंने 11 शतक और 14 अर्धशतक भी जड़े है।
नेविल मादजिवा
जिम्बाब्वे के शानदार ऑलराउंडर नेविल मादजिवा को 2016 में भारत के खिलाफ जिम्बाब्वे की ऐतिहासिक टी20 जीत में उनका बहुत बड़ा योगदान है।
भारत के खिलाफ उस टी20 मैच के आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 8 रन बनाने थे और गेंद नेविल मादजिवा डालने वाले थे और बल्लेबाजी एमएस धोनी कर रहे थे लेकिन धोनी के होते हुए भी वो मैच जिम्बाब्वे 2 रन से जीत गयी थी।