अगर क्रिकेट में किसी भी टीम को अपने स्कोर का बचाव करना है तो उनके गेंदबाजों को अच्छा प्रदर्शन करके दिखाना जरुरी होता है क्योंकि इससे ही टीम को जीत मिल पाती है।
क्रिकेट के बदलते स्वरूप, पावरप्ले और टी20 क्रिकेट के आने के बाद से बल्लेबाजों का ज्यादा दबदबा रहने लगा है। हालांकि, बल्लेबाजों की तरह ही गेंदबाजों ने भी अपनी गेंदबाजी में वैरायटी लाये है। जिसमें, यॉर्कर, स्लोवर, नकल, कटर, जैसी गेंदे है।
जिसके बल पर गेंदबाज मैच में निर्णायक भूमिका निभाते हुए दिखाई दे जाते है। इसी चीज को लेकर आज हम आपको अच्छी गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों के बारे में नहीं बल्कि उन गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिनका गेंदबाजी एक्शन काफी अनोखा था।
अब्दुल कादिर
पाकिस्तानी के बेहतरीन स्पिनर अब्दुल कादिर अपनी अलग बॉलिंग एक्शन से बल्लेबाजों को काफी परेशां करते थे। कई बड़े और दिग्गज बल्लेबाजों को कादिर की गेंदें खेलने में काफी दिक्कते होती थी। कादिर के बारे में कहा जाता है कि उन्हें दो तरह की गुगली फेंकनी आती थी।
इस लेग स्पिनर को उनकी गेंदबाजी एक्शन की वजह से डांसिग बॉलर कहते थे। अब्दुल कादिर अपने गेंदबाजी एक्शन की शुरुआत में थोड़ा डिप से करते थे और फिर वाइड-एंगल से क्रीज पर आ जाते थे। फिर एक अच्छे ऊँचे कोण से गेंद को रिलीज़ पर करते थे।
इसी वजह से बल्लेबाज उनकी गेंदों को अच्छे से नहीं खेल पाते थे और उन्हें बड़ी सावधानी से खेलते थे।
सोहेल तनवीर
अनोखे गेंदबाजी एक्शन वाले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर ने साल 2007 के पहले टी20 वर्ल्ड कप में न केवल गेंद से बल्कि बल्ले से भी कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया था।
आईपीएल के पहले सीजन में भी उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की थी। सोहेल तनवीर को उनकी 6’5 की लंबाई का फायदा मिलता था। अन्य गेंदबाज जिस ऊँचाई से गेंद को रिलीज करते थे। तनवीर उससे ज्यादा ऊंचाई से गेंद को रिलीज़ करते थे।
इसके अलावा जब वह क्रीज के पास होते थे। तब छलांग लगाते हुए गेंद को रिलीज़ किया करते थे जो कि उन्हें एक्स्ट्रा हाइट के अलावा शानदार एंगल भी देता था।
माइक प्रॉक्टर
अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज माइक प्रॉक्टर की गेंदबाजी देखना एक डांस देखने जैसा होता था। हालांकि, जब गेंदबाजी एक्शन की बात करते है तो उनके बारे में बात कम होती है क्योंकिउनका क्रिकेट करियर काफी छोटा रहा है।
माइक प्रॉक्टर ने अफ्रीका के लिए 7 इंटरनेशनल टेस्ट मैच ही खेले और उसमें 2.44 की इकॉनमी और 15 क औसत से 41 विकेट अपने नाम किये थे।
पॉल एडम्स
पॉल एडम्स एक अजीबोगरीब एक्शन वाले गेंदबाज थे। पॉल एडम्स गेंदबाजी करते हुए आश्चर्यजनक रूप से बल्लेबाज के बजाय पिच की ओर देखते हुए अपने मुड़े हुए सिर के पास से हाथ घुमाते हुए और गेंद को रिलीज किया करते थे।
कई लोग उनके इस गेंदबाजी एक्शन को देखकर शॉकेड हो जाते थे और कई लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते थे।
दक्षिण अफ्रीका के इस चाइनामैन स्पिनर ने 69 इंटरनेशनल मैच खेले है और १६३ विकेट लिए है। एडम्स का करियर और बड़ा हो सकता था लेकिन लगातार चोटों के कारण उनका करियर लंबा नहीं चल सका।