टेस्ट क्रिकेट में किसी भी टीम को जीत हासिल करने के लिए ऐसे प्लेइंग इलेवन में ऐसे गेंदबाजों की जरूरत होती है, जो 20 विकेट हासिल करने की काबिलियत रखते हों।
ताकि टीम की जीत मिल सके। इसी कड़ी में अलग-अलग हालात में टीम का चयन करना भी एक कप्तान के लिए काफी मुश्किल भरा फैसला होता है।
क्योंकि घरेलू और विदेशी जमीन पर टेस्ट सीरीज खेलने के दौरान अलग परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। हालांकि इन सबके बीच में कुछ ऐसे भी गेंदबाज होते हैं, जो किसी भी परिस्थिति में अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाने की पूरी काबिलियत रखते हैं।
इसी कड़ी में दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच अभी तक खेले गए टेस्ट मैचों में कुछ ऐसे भी गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने हमेशा अपनी-अपनी टीम की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया है।
जिसके बाद हम आपको अफ्रीका और भारत के बीच में खेले गए टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले टॉप-5 गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं।
5- मोर्ने मोर्केल (58 विकेट)
दक्षिण अफ्रीका टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल अपनी तेज गति और बाउंस के लिए पहचाने जाते थे। जिसमें उनकी गेंदों का सामना करना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान काम नहीं होता था।
मोर्कल ने अपने टेस्ट करियर में भारत के खिलाफ 17 मुकाबलों में खेलते हुए 26.41 के औसत से 58 विकेट हासिल किए।
मोर्केल के टेस्ट करियर को लेकर बात की जाए तो उन्होंने अभी तक दक्षिण अफ्रीका के लिए 86 टेस्ट मैच खेले है और 27.66 के औसत से 309 विकेट चटकाए है।
4- हरभजन सिंह (60 विकेट)
टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट हासिल करने के मामले में चौथे स्थान पर काबिज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का टेस्ट फॉर्मेट में अलग ही दबदबा देखने को मिला है।
जिसमें अधिकतर टीमों के खिलाफ हरभजन ने अपनी स्पिन गेंदबाजी का जादू जरूर बिखेरा है। टेस्ट क्रिकेट में हरभजन सिंह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुल 11 मुकाबलों में खेलते हुए 28.40 के औसत से कुल 60 विकेट हासिल किए हैं।
फिरकी गेंदबाज ने भारत को 103 टेस्ट मैच में रिप्रेजेंट किया है और 32.46 की औसत के साथ 417 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
3- जवागल श्रीनाथ (64 विकेट)
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ एक समय टीम के लिए विदेशी दौरों पर सबसे प्रमुख खिलाड़ी के तौर पर माने जाते थे। श्रीनाथ अपनी तेज गति के साथ बल्लेबाजों को कई बार तकलीफ में डालते हुए देखे गए हैं।
जिसमें उन्होंने अपने टेस्ट करियर के दौरान अफ्रीका के खिलाफ कुल 13 मुकाबले खेलते हुए 24.48 के औसत से कुल 64 विकेट हासिल किए।
श्रीनाथ के टेस्ट करियर को लेकर बात की जाए तो इस तेज गेंदबाज ने 67 टेस्ट मैच खेले है और 30.49 की औसत के साथ 236 विकेट हासिल किये है।
2- डेल स्टेन (65 विकेट)
टेस्ट फॉर्मेट के दिग्गज तेज गेंदबाजों में शुमार किए जाने वाले पूर्व दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन का भारत के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है।
जिसमें उन्होंने अपने टेस्ट करियर के दौरान भारत के खिलाफ कुल 14 मुकाबलों में खेलते हुए 21.54 के औसत से 65 विकेट हासिल किए हैं।
अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज ने कुल 93 टेस्ट मैच खेले है और 22.95 की औसत के साथ 439 विकेट अपने नाम किये है।
1- अनिल कुंबले (84 विकेट)
महान गेंदबाजों में शुमार किए जाने वाले पूर्व भारतीय कप्तान और लेग स्पिनर अनिल कुंबले की गेंदों का सामना करना किसी भी परिस्थिति में बल्लेबाजों के लिए आसान काम नहीं होता था।
अपने शानदार टेस्ट करियर के दौरान कुंबले ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुल 21 मुकाबलों में खेलते हुए 31.80 के औसत से 84 विकेट हासिल किए हैं।
अनिल कुंबले ने भारत को 132 मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 29.65 की औसत के साथ 619 बल्लेबाजों को आउट किया है। कुंबले भारत की तरफ से टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है।