आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स ने कुछ मैचों में रविचंद्रन अश्विन से नंबर 3 पर बल्लेबाजी करवाई थी। अश्विन ने इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है।
उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच नंबर 58 में इसी पोजीशन पर खेलते हुए अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक जड़ा था।
हालांकि इससे पहले भी काफी टीमें इस तरह की रणनीति का इस्तेमाल कर चुकी हैं। तो आज हम आपको उन 5 गेंदबाजों के बारे में आपको बताएंगे जो आईपीएल में नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर चुके हैं।
5. सोहेल तनवीर
पाकिस्तान का यह तेज गेंदबाज इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गया है। तनवीर बड़ी-बड़ी हिट लगाने में सक्षम थे। वो 2008 के आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे।
वो कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ राजस्थान की तरफ से पहली बार नंबर 3 पर खेलने उतरे थे लेकिन आपन इस चीज से अंजान होंगे। उन्होंने उस मैच में एक छक्के और एक चौके की मदद से 13 रन की पारी खेली।
सोहेल तनवीर भी उन गेंदबाजों में से एक हैं जिनके आईपीएल इतिहास में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के बारे में नहीं जानते होंगे। पाकिस्तान का यह तेज गेंदबाज बड़ी हिट लगाने में सक्षम था।
इसके बाद आरआर ने उन्हें दोबारा दिल्ली के खिलाफ पहले सेमीफाइनल में फिर से नंबर 3 पर खेलने भेजा। हालांकि इस मैच में तनवीर 5 रन बनाकर आउट हो गए।
4. हरभजन सिंह
तनवीर की तरह हरभजन सिंह भी बड़ी-बड़ी हिट लगाने में सक्षम थे। उन्होंने 2011 में मुंबई इंडियंस की तरफ से कोलकाता के खिलाफ 2011 में केकेआर के खिलाफ नंबर 3 पर बल्लेबाजी की थी 29 गेंदों में 30 रन बनाये थे।
हरभजन कुल मिलाकर मुंबई की तरफ से नंबर 3 पर चार बार बल्लेबाजी कर चुके हैं और 67 रन अपने खाते में जोड़ने में कामयाब रहे है। हालांकि कई फैंस इस बात से अंजान होंगे।
3) अजीत अगरकर
अजीत अगरकर बड़ी-बड़ी हिट लगाने के लिए जानें जाते थे और इसकी झलक उन्होंने कई बार दिखाई है। अजीत उस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा थे।
उस मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 196 रन का स्कोर खड़ा किया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की तरफ से सलामी बल्लेबाज सलमान बट जल्दी आउट हो गए थे।
इस मैच में टीम ने अजीत को नंबर 3 पर खेलने के लिए भेजा उन्होंने 13 गेंदों में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 20 रन की पारी खेली और उनकी इस पारी का अंत शेन वॉटसन ने किया। कोलकाता यह मैच 45 रन से हार गया था।
2) पीयूष चावला
पीयूष चावला ने भी इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाने में सफलता पायी है। वो आईपीएल में सबसे ज्यादा (157) विकेट लेने के मामलें में 5वें स्थान पर है।
इसके लिए उन्होंने 165 आईपीएल मैच खेले है और इस दौरान उन्होंने 7.88 के इकॉनमी रेट से रन दिए है।
कोलकाता की तरफ से पीयूष चावला ने 2016 में, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आये। हालांकि इस मैच में चावला ने 5 गेंदों पर 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दिल्ली ने ये मैच 59 रन से अपने नाम कर लिया था।
1) जहीर खान
बाएं हाथ का तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ नंबर 3 पर बल्लेबाजी की थी। ये बात ज्यादातर लोगों को पता नहीं होगी।
आरसीबी इस मैच में 176 के स्कोर का पीछा कर रही थी और टी दिलशान का विकेट जल्दी गिरने के बाद कप्तान डेनियल विटोरी ने जहीर को नंबर 3 पर भेजा।
हालांकि जहीर मात्र 3 गेंदे खेलकर बिना खाता खोले डेल स्टेन की गेंद पर 0 के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए और डेक्कन चार्जर्स ने यह मैच 33 रन से अपने नाम कर लिया था।