आईपीएल 2022 को शुरू हुए एक महीने से ज्यादा का समय बीत चुका हैं और इस लीग में अभी तक बहुत सारे मजेदार मैच देखने को मिले है। इस सीजन में दो नयी टीमें लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस अच्छा प्रदर्सह्ण कर रही है।
वहीं 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन इस सीजन में बेहद निराशाजनक रहा है।
मुंबई ने अभी तक एक भी मैच नहीं जीता है जबकि चेन्नई को अभी तक केवल 2 मैचों में जीत मिली है। ये दोनों टीमें इस तरह का प्रदर्शन करेंगी इसकी किसी ने उम्मीद नहीं की होगी।
आईपीएल 2022 में कई हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल चुके हैं और आगे भी इस सीजन में ऐसे मैच देखने को मिल सकते हैं। वहीं आईपीएल इतिहास में कई बार टीमों ने बड़े स्कोर के लक्ष्य को हासिल करके दिखाया है।
तो आज हम आपको उन हाईएस्ट टारगेट के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें सफलतापूर्वक हासिल कर लिया गया है।
5. लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, 2022- 211/4
आईपीएल 2022 का 7वां मैच लखनऊ और चेन्नई के बीच खेला गया था। इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 210 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन रॉबिन उथप्पा ने बनाये। उन्होंने 27 गेंद में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन की पारी खेली।
उनके अलावा शिवम दुबे ने 49(30) और मोईन अली ने 35(22) रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम ने 19.3 ओवरों में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन क्विंटन डी कॉक ने बनाये। उन्होंने 45 गेंद में 9 चौको की मदद से 61 रन की पारी खेली। वहीं अंत में एविन लुईस ने 23 गेंद में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 55 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी।
4. दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात लायंस, 2017- 214/3
इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 208 रन का स्कोर खड़ा किया।
टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान सुरेश रैना ने बनाये। उन्होंने 43 गेंद में 5 चौको और 4 छक्कों की मदद से 77 रन की पारी खेली। वहीं दिनेश कार्तिक ने भी 34 गेंद में 5 चौको और 5 छक्कों की मदद से 65 रन का बहुमूल्य योगदान दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने ऋषभ पंत की 43 गेंद में 6 चौको और 9 छक्कों की मदद से 97 रन की पारी खेलकर 17.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर 214 रन बना दिए और टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी।
3. राजस्थान रॉयल्स बनाम डेक्कन चार्जर्स, 2008- 217/7
इस मैच में राजस्थान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी डेक्कन चार्जर्स की टीम ने एंड्रयू साइमंड्स के 53 गेंदों में 117 रन की बेहतरीन पारी की बदौलत 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 214 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने ग्रीम स्मिथ के 45 गेंद में 71 रन और युसूफ पठान की 28 गेंद में 61 रन की पारियों की बदौलत 19.5 ओवरों में 7 विकेट खोकर मैच को अपने नाम कर लिया।
2. मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, 2021- 219/6
इस मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 214 रन का स्कोर खड़ा किया।
टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन अंबाती रायडू ने बनाये। उन्होंने 27 गेंद में 4 चौको और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 72 रन की शानदार पारी खेली।
उनके अलावा मोईन अली ने 58(36) और फाफ डु प्लेसिस ने 50(28) रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर मैच जीत लिया।
मुंबई ने यह जीत कायरन पोलार्ड की बेहतरीन पारी की वजह से मिली। उन्होंने 34 गेंद में 6 चौको और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 87 रन की पारी खेली और टीम ने 219 रन बनाकर 4 विकेट से मैच जीत लिया।
1. राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स, 2020- 226/6
इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने मयंक अग्रवाल के 50 गेंद में 106 रन की शतकीय पारी और कप्तान केएल राहुल की 69(54) रन की पारी की बदौलत 2 विकेट खोकर 226 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।
राजस्थान ने यह लक्ष्य 19.3 ओवरों में 6 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन संजू सैमसन ने बनाये। उन्होंने 42 गेंद में 4 चौको और 7 छक्कों की मदद से 87 रन की पारी खेली।
उनके अलावा राहुल तेवतिया ने 31 गेंद में 7 छक्कों की मदद से 53 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।