साल 2021 समाप्त होने के साथ अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी टीमों की नजर नए साल में फिर से बेहतर प्रदर्शन करने पर होगी।
इस साल भी एक से शानदार रोमांचक मैच क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में देखने को मिले। जिसमें साल की शुरुआत भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया में दूसरी बार टेस्ट सीरीज के साथ हुई।
वहीं इंग्लैंड की टीम के भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज का पहला मैच शानदार तरीके से जीतना। लेकिन उसके बाद भारत की सीरीज में वापसी करना भी काफी चर्चा में रहा।
इसके अलावा भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा जिसका आखिरी टेस्ट मैच साल 2022 में खेला जाएगा। वहीं अब साल के अंत में ऐतिहासिक एशेज सीरीज के 2 मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम का एकतरफा प्रदर्शन देखने को मिला।
इन सभी शानदार सीरीज के अलावा इस साल कई ऐसी टेस्ट पारियां भी देखने को मिली जिन्होंने पूरी सीरीज के रुख को ही पलट दिया। जिसके बाद हम आपको साल 2021 में खेली गई 5 सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारियों के बारे में बताने जा रहे हैं।
5- काइल मेयर्स
इस साल की शुरुआत में वेस्टइंडीज की टीम 2 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए बांग्लादेश के दौरे पर गई थी। जिसमें दोनों ही टीमों के बीच में सीरीज का पहला टेस्ट मैच चट्टोग्राम के मैदान पर खेला गया था।
इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने वेस्टइंडीज को मैच की चौथी पारी में 395 रनों का असंभव लक्ष्य दिया था। जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए विंडीज टीम ने 59 के स्कोर तक अपने 3 अहम विकेट गंवा दिए थे।
यहां से सभी को उम्मीद थी कि बांग्लादेश की टीम आसानी से मैच को अपने नाम कर लेगी। लेकिन विंडीज टीम के युवा मध्यक्रम बल्लेबाज काइल मेयर्स मैदान पर एक अलग इरादे के साथ उतरे थे।
जिसमें उन्होंने 210 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को ना सिर्फ इस मैच में 3 विकेट से जीत दिलाई। बल्कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 6वें ऐसे बल्लेबाज बन गए जिन्होंने चौथी पारी में दोहरा शतक लगाने का कारनामा किया है।
4- ट्रेविस हेड
एशेज 2021-22 सीरीज का पहला मैच ब्रिस्बेन के मैदान में खेला गया जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एकतरफा 9 विकेट से जीत हासिल की।
लेकिन इसमें सबसे बड़ी भूमिका मध्यक्रम के खब्बू बल्लेबाज ट्रेविस हेड की देखने को मिली। जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी के दौरान 195 रन पर 5 विकेट होने के बाद शानदार 152 रनों की पारी खेली।
जिससे टीम को पहली पारी के आधार पर बड़ी बढ़त हासिल हो सकी। हेड की यह पारी काफी आक्रामक देखने को मिली जिसमें उन्होंने 148 गेंदों का सामना करते हुए यह रन बनाए।
3- जो रूट
इंग्लैंड की टीम इस साल के शुरुआत में भारत के दौरे पर आई थी, जिसमें सीरीज का पहला टेस्ट मैच चेन्नई के मैदान पर खेला गया। इस सीरीज में स्पिन गेंदबाज पूरी तरह से हावी रहने वाले थे, इसकी सभी को उम्मीद थी।
लेकिन टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड टीम जीत के साथ शुरुआत करेगी इसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। लेकिन इंग्लिश कप्तान जो रूट ने पहले टेस्ट मैच में 218 रनों की शानदार पारी खेली जिससे पूरे मैच में इंग्लैंड टीम का दबदबा साफतौर पर देखने को मिला।
वहीं उन्होंने इस टेस्ट मैच को 227 रनों से अपने नाम भी किया। हालांकि टेस्ट सीरीज को बाद में भारतीय टीम 3-1 से जीतने में सफल रही थी।
2- रोहित शर्मा
भारतीय टीम के इस साल इंग्लैंड दौरे के दौरान सीरीज का चौथा मैच लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला गया। जिसमें टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 190 के स्कोर पर सिमट गई वहीं मेजबान इंग्लैंड की पहली पारी 290 रनों पर जाकर सिमटी जिससे उन्हें अच्छी बढ़त हासिल हो चुकी थी।
यहां से भारतीय टीम को मैच में वापसी करने के लिए अपने ओपनिंग बल्लेबाजों से बेहतर शुरुआत के साथ एक बड़ी पारी की उम्मीद थी।
जिसके बाद रोहित शर्मा ने 256 गेंदों का सामना करते हुए 127 रनों की अहम पारी खेलने के साथ टीम को मैच में जीत की स्थिति में लाने का काम किया। मैच की चौथी पारी में मेजबान इंग्लैंड की टीम सिर्फ 210 रन पर ढेर हो गयी और भारत ने 157 रन से मैच अपने नाम कर लिया।
1- ऋषभ पंत
भारतीय टीम की साल 2021 में ब्रिस्बेन के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आई जीत को शायद ही कोई खेल प्रेमी कभी भूल पाएगा।
1-1 से बराबर इस सीरीज का आखिरी मैच ब्रिस्बेन के मैदान पर खेला जाना था। जिसके 4 दिन के खेल में पूरी तरह से मेजबान टीम का पलड़ा एक तरह से भारी देखने को मिला। खेल के 5वें दिन भारतीय टीम को जीत के लिए 328 रनों के लक्ष्य का पीछा करना था।
टेस्ट इतिहास में मैच की चौथी पारी में यह हासिल करना वह भी ऑस्ट्रेलियाई पिच पर बिल्कुल भी किसी मेहमान टीम के लिए आसान काम नहीं था। जिसके बाद भारतीय टीम ने 167 के स्कोर तक अपने 3 अहम विकेट गंवा दिए थे।
लेकिन इसके बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने अंदाज में रन बनाने का जो सिलसिला शुरू किया वह ऑस्ट्रेलियाई टीम की हार पर जाकर रुका।
जिसमें पंत ने 89 रनों की मैच विनिंग ऐतिहासिक पारी खेलते हुए भारतीय टीम को इस टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की।