टी20 वर्ल्ड कप 2022 के शुरू होने के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गयी है। यह मेगा इवेंट डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के यहाँ 16 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है।
इस वर्ल्ड कप में हिस्से लेने वाली सभी टीमों ने अपने-अपने स्कॉड की घोषणा कर दी है। इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें जोर-शोर से अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई है।
वहीं इस साल टी20 इंटरनेशनल में कई बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ने में कामयाबी हासिल की है। इस मेगा इवेंट में इन बल्लेबाजों पर ज्यादा जिम्मेदारी रहेगी।
तो आज हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने 2022 में अभी तक टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाये है।
1. सूर्यकुमार यादव
इस लिस्ट में टॉप पर भारतीय मिडिल आर्डर के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपनी जगह बनाने में सफल रहे है। सूर्या ने इस साल टी20 इंटरनेशनल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
उन्होंने टीम के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली है। उन्होंने हाल ही समाप्त हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है।
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस साल अभी तक 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 184.56 के शानदार स्ट्राइक रेट की मदद से 801 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 6 अर्धशतक देखने को मिले है।
2. मोहम्मद रिजवान
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान अपनी जगह बनाने में सफल रहे है। वो पिछले काफी समय से कंसिस्टेंसी से रन बनाते हुए आ रहे है।
दाएं हाथ के बल्लेबाज रिजवान ने इस साल अभी तक 16 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 127.07 के स्ट्राइक रेट की मदद से 718 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उन्होंने 8 अर्धशतक लगाए है।
3. दीपेंद्र सिंह ऐरी
इस लिस्ट में नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी भी अपना नाम दर्ज करवाने में कामयाब हुए है। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज इस साल शानदार फॉर्म में रहा है और कई शानदार पारियां खेलकर दिखाई है।
दीपेंद्र जिस हिसाब से प्रदर्शन कर रहे है अगर वो आगे भी इसे बरकरार रखने में कामयाब रहते है तो आगे आने वाले समय में नेपाल के स्टार बल्लेबाज बनकर उभर सकते हैं।
नेपाल के इस बल्लेबाज ने 2022 में अभी तक 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 136.68 के स्ट्राइक रेट की मदद से 626 रन बनाये है। इस दौरान दीपेंद्र ने एक शतक और 4 अर्धशतक लगाए है।
4. सबावून डेविज़िक
इस लिस्ट में चौथे स्थान पर चेक रिपब्लिक के सबावून डेविज़िक ने अपना कब्जा जमाया है। उन्होंने इस साल टी20 इंटरनेशनल में बल्ले से अपनी धार दिखाई है।
बाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस साल अभी तक 15 टी20 इंटरनेशनल मैच में 146.41 के स्ट्राइक रेट की मदद से 612 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक देखने को मिले है।
5. निकोलस पूरन
इस लिस्ट में 5वें स्थान पर वेस्टइंडीज के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने जगह बनाई है। वो बतौर कप्तान इस साल तो ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं रहे है।
हालांकि बतौर बल्लेबाज उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। उन्होंने इस साल टी20 इंटरनेशनल में अभी तक 20 मैच खेले है और 133.57 के स्ट्राइक रेट से 557 रन बनाये है। इस साल वो अभी तक 5 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं।