वर्तमान समय में क्रिकेट में सबसे ज्यादा पसंद किया जानें वाला प्रारूप टी20 है। इसमें फैंस को छक्के-चौकों की बारिश देखने को मिलती है और इससे दर्शकों को भरपूर मनोरंजन होता है।
इस प्रारूप में बल्लेबाज क्रीज पर उतरते ही बड़ा शॉट खेलने का प्रयास करना शुरू कर देता है। इसलिए अब टी20 में 200+ स्कोर अब आम बात बन चुकी हैं। टी20 मैच में एक ओवर में 2-3 छक्के मारना भी आज के समय में आसान हो चुका हैं।
ऐसा हम कई मैचों में देख चुके हैं। तो आज हम इसी चीज को लेकर आपको ऐसे 5 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने अकेले टी20 इंटरनेशनल मैच के एक ओवर में सबसे अधिक रन ठोंके है।
5. डेविड मिलर
साउथ अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज डेविड मिलर ने 2017 बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मोहम्मद सैफुद्दीन के ओवर में 31 रन बना डाले थे।
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सैफुद्दीन के ओवर में लगातार 5 छक्के जड़े और एक सिंगल रन लेते हुए ये कारनामा करके दिखा दिया था।
मिलर के टी20 इंटरनेशनल करियर को लेकर बात की जाए तो उन्होंने अभी तक साउथ अफ्रीका के लिए 95 मैच खेले है और 140.62 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1786 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाए है।
4. जॉर्ज मुन्से
स्कॉटलैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज जॉर्ज मुन्से भी एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है।
स्टार खिलाड़ी ने 2019 में डब्लिन के मैदान पर नीदरलैंड के गेंदबाज मैक्स ओ’डॉड के एक ओवर में 32 रन बना दिए थे। मुन्से ने इस ओवर में 4 छक्के और 2 चौके लगाकर ये कारनामा किया था।
मुन्से के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 51 मैच खेले है और 146.31 के स्ट्राइक रेट से 1270 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उन्होंने एक शतकीय और 7 अर्धशतकीय पारियां खेली है।
3. एविन लुईस
वेस्टइंडीज के युवा सलामी बल्लेबाज एविन लुईस जूनियर क्रिस गेल के नाम से भी मशहूर है। साल 2016 में लुईस ने लॉर्डरहिल के मैदान पर भारतीय ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी के एक ओवर में 32 रन कूट डाले थे।
लुईस ने उनके ओवर में 5 छक्के मारकर ये कारनामा करके दिखाया था। लुईस ने अभी तक वेस्टइंडीज को 50 टी20 इंटरनेशनल मैचों में रिप्रेजेंट करते हुए 155.51 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट की मदद से 1423 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 10 अर्धशतक निकले है।
2. किरोन पोलार्ड
वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज किरोन पोलार्ड भी एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की इस लिस्ट में शामिल है।
उन्होंने 3 मार्च 2021 को श्रीलंका के फिरकी गेंदबाज अकिला धनंजय के ओवर में 6 छक्के जड़ते हुए 36 रन कूट दिए थे। इसी के साथ वह वह टी20 इंटरनेशनल में एक ओवर में 6 छक्के मारने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए है।
पोलार्ड ने अभी तक वेस्टइंडीज के लिए 93 मैच खेले है और 135.54 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1468 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक लगाए है।
1. युवराज सिंह
युवराज सिंह टी20 इंटरनेशनल मैच के एक ओवर में 36 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। उन्होंने ये कारनामा साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में जोहान्सबर्ग के मैदान पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में 6 छक्के जड़कर किया था।
युवी ने इस मैच में मात्र 12 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया था। युवराज सिंह के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए 58 मैच खेले है और 136.38 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1177 रन अपने खाते में जोड़े है। युवी ने इस दौरान 8 अर्धशतक भी लगाए है।