आईपीएल 2022 में नयी फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस की टीम ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हार का स्वाद चखाते हुए खिताब अपने नाम कर लिया।
इस सीजन में कई युवा और सीनियर खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी है। वहीं इस सीजन में कई बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाये है।
तो आज हम आपको आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में आपको बताने जा रहे है।
1. जोस बटलर
इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर टॉप पर है।
उन्होंने इस सीजन में 17 मैच खेले और 149.05 के स्ट्राइक रेट की मदद से 863 रन अपने नाम करने में कामयाब रहे है और ऑरेंज कैप पर अपना कब्जा जमाया है।
इस दौरान बटलर के बल्ले से 4 शतक और 4 अर्धशतक देखने को मिले है। उनका हाईएस्ट स्कोर 116 रन है जो उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बनाया था। इस मैच को दिल्ली ने 15 रन से अपने नाम कर लिया था।
2. केएल राहुल
आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले नयी फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स ने राहुल को ड्राफ्ट में से चुन लिया था और कप्तान बना दिया था।
इस सीजन में उन्होंने कप्तानी और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। उन्होंने आईपीएल 2022 में 15 मैच खेले और 135.38 के स्ट्राइक रेट की मदद से 616 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 4 अर्धशतक देखने को मिले है।
केएल राहुल के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 109 मैच खेले है और 136.22 के स्ट्राइक रेट की मदद से 3889 रन बनाये है। इस दौरान वो 4 अर्धशतक और 31 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
3. क्विंटन डी कॉक
दक्षिण अफ्रीका के इस विकेटकीपर बल्लेबाज को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6.75 करोड़ की रकम में अपनी टीम में शामिल किया था। डी कॉक ने भी अपने इस प्राइस टैग को सही साबित करके दिखाया है।
उन्होंने इस सीजन में 15 मैच खेले है और 148.97 के स्ट्राइक रेट के साथ 508 रन बनाये है। इस दौरान डी कॉक 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाने में सफल रहे है।
क्विंटन डी कॉक के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 92 मैच खेले है और 133.91 के स्ट्राइक रेट के साथ 2764 रन बनाये है। डी कॉक के नाम आईपीएल में 2 शतक और 19 अर्धशतक दर्ज है।
4. हार्दिक पांड्या
इस लिस्ट में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। उन्होंने अपनी कप्तानी, गेंदबाजी और बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है।
उन्होंने इस सीजन में खेले 15 मैचों में 131.26 के स्ट्राइक रेट की मदद से 487 रन बनाये है। इस दौरान पांड्या के बल्ले से 4 अर्धशतक देखने को मिले है।
5. शुभमन गिल
इस लिस्ट में गुजरात टाइटंस के एक और बल्लेबाज शुभमन गिल अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। गिल को 8 करोड़ में गुजरात ने मेगा नीलामी से पहले ड्राफ्ट के जरिये चुन लिया था।
शुभमन गिल ने इस सीजन में 16 मैच खेले और 132.32 के स्ट्राइक रेट की मदद से 483 रन बनाये है। इस दौरान गिल 4 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।