टी20 क्रिकेट ने बहुत ही कम समय में दुनिया भर में लोकप्रिय हो गया है। आज के समय की बात करें तो हर उभरता हुआ युवा खिलाड़ी टी20 में अपना करियर बनाने की सोचता है।
कई खिलाड़ी अपने डेब्यू मैच में ही अच्छा प्रदर्शन करते है जबकि कुछ खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने में सफल नहीं होते है।
तो आज हम आपको कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो अपने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में खाता भी नहीं खोल पाए थे।
माइकल वॉन
माइकल वॉन अक्सर भारतीय क्रिकेट टीम पर दिए गए बेतुके बयान के कारण सुर्खियों में बने रहते है। पूर्व इंग्लिश कप्तान ने अपने करियर में सिर्फ 2 टी20 मैच खेले है.
2005 में अपने पहले ही मैच में वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एंड्रयू साइमंड्स की गेंद पर 0 पर आउट हो गए थे।
2007 में ऑस्ट्रलिया के खिलाफ दूसरे टी 20 मैच में भी उन्हें साइमंड्स ने आउट किया था। उस मैच में उन्होंने 27 रन बनाये थे।
महेला जयवर्धने
पूर्व श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने की गिनती दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में की जाती है। जयवर्धने टी20 में भी जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक भी जड़ चुके है।
जयवर्धने ने 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ द एजेस बाउल में टी20 डेब्यू किया था और 0 पर आउट होकर पवेलियन की और लौट गए थे।
केएल राहुल
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में राहुल 2 शतक लगा चुके है और इस समय वो तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार है।
2016 में हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में अपना डेब्यू किया था। उस मैच में जिम्बाब्वे द्वारा 170 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की तरफ से मंदीप सिंह और राहुल ओपन करने आये.
लेकिन राहुल डोनाल्ड तिरिपानो की पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए और बिना खाता खोले चलते बने। टीम इंडिया वो मैच 2 रन से हार गयी थी।
एमएस धोनी
बहुत कम लोग जानते होंगे कि धोनी अपने पहले टी20 मैच में खाता भी नहीं खोल पाए थे। धोनी ने 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल मैच खेला।
वांडरर्स स्टेडियम में खेले गए उस मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 127 रनों का लक्ष्य दिया। भारत की तरफ से धोनी चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये.
वह चार्ल्स लैंगवेल्ट की दूसरी गेंद पर ही 0 पर आउट हो गए। हालांकि भारत ने यह मैच एक गेंद रहते 6 विकेट से अपने नाम कर लिया।
पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ ने हाल ही में 25 जुलाई 2021 को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था।
उस मैच में ओपन करने उतरे शॉ को दुष्मंथा चमीरा ने अपनी पहली ही गेंद पर 0 पर आउट कर दिया।
आईपीएल 2021 में जिस शानदार फॉर्म में पृथ्वी थे। उसे देखकर ऐसा लगा कि वो अच्छा करेंगे लेकिन उन्होंने सबको निराश किया।