भारत का नेशनल गेम हॉकी है लेकिन भारत में क्रिकेट सबसे ज़्यादा खेला जाता है। यहाँ के लोग क्रिकेट को बहुत ज़्यादा पसंद करते है और यहाँ लोगों के बीच क्रिकेट की दीवानगी साफ़ देखी जा सकती है।
कई युवा खिलाड़ी जो इंडिया के लिए खेलने का सपना देखते है कई खिलाड़ियों के सपने पूरे नहीं हो पाते है और कई खिलाड़ियों के बड़े से बड़े सपने पूरे हो जाते है।
इंडिया के लिए भी खेलने के बाद भी कई क्रिकेटर्स अच्छा प्रदर्शन करते रहते है और नियमित तौर पर भारतीय टीम का हिस्सा बन जाते है।
लेकिन कुछ क्रिकेटर्स ऐसे है जिन्होंने शुरू में तो अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया लेकिन अपने इस प्रदर्शन को वो जारी नहीं रख पाए। साथ ही साथ उन्हें उतने मौके भी नहीं मिले पाए जिनके वो हकदार थे।
तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही 5 क्रिकेटरों के बारें में आपको बताएंगे जिनका इंटरनेशनल करियर ज़्यादा नहीं चला।
रॉबिन उथप्पा
विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने अपने करियर के शुरुआती सालों में काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया था। 2007 टी20 विश्व कप में उनका प्रदर्शन शानदार था।
उसके बाद उथप्पा के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली। हालांकि उथप्पा प्रतिभाशाली खिलाड़ी है लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर उनके साथ अनदेखी की गयी। उन्हें इतने मौके नहीं मिले जिसके वो हकदार थे। उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया और वापसी की।
लेकिन अपने इस प्रदर्शन को वो हायर लेवल पर जारी नहीं रख सके। उथप्पा ने अपनी करियर में 46 वन डे खेले है और 25.94 की औसत से 934 रन बनाये है। वहीं टी 20 में उनके नाम 13 मैचों में 249 रन दर्ज है।
इस समय वो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा है और आईपीएल 2021 में उन्होंने कुुुछ मैच खेले।
पार्थिव पटेल
पार्थिव पटेल ने 2002 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 17 साल की उम्र में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था।
भारत के लिए खेलते हुए पार्थिव को करियर की शुरुआत में कई मौके दिए उनमें से ज़्यादातर विदेशी परिस्थितियों में थे। 17 साल के पार्थिव टीम में कुछ समय तक तो बने रहे।
लेकिन दिनेश कार्तिक और एमएस धोनी के आने के बाद गुजरात के इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में खेलने का इतना मौका नहीं मिल पाया। 2014 में धोनी के संन्यास के बाद उन्हें हमेशा दूसरे या तीसरे विकेट कीपर के तौर पर देखा गया।
पार्थिव ने आखिरी बार 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था। पार्थिव ने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। पार्थिव ने इंडिया के लिए 25 टेस्ट मैचों में उनके नाम 31.13 की औसत से 934 रन दर्ज है।
वहीं उन्होंने भारतीय टीम के लिए 38 ओडीआई मैचों में 23.74 की औसत से 736 रन बनाये है। पार्थिव ने 2 टी 20 मैचों में भी भारत को रिप्रेजेंट किया है। जिसमें उन्होंने 36 रन बनाये है।
यूसुफ पठान
बड़ौदा के निचले मध्य क्रम के बल्लेबाज़ यूसुफ पठान ने 2008 में आईपीएल के पहले एडिशन में राजस्थान रॉयल्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था और एक मजबूत बल्लेबाज़ बनकर उभरे थे।
हालांकि इससे पहले वो 2007 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ टी 20 में डेब्यू कर चुके थे साथ ही साथ वो 2007 के टी 20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी खेले थे। पटना का करियर ज़्यादा लंबा नहीं चल पाया।
पठान को उनकी हिटिंग पावर के लिए जाना जाता था। वो आईपीएल में राजस्थान के अलावा सनराइज़र्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी खेल चुके है।
आईपीएल के पहले सीज़न में उनका करियर जितना शानदार गया था उतना उनका कोई दूसरा आईपीएल का सीज़न नहीं गया। पठान ने इंडिया के लिए 22 टी 20 मैच खेले है और 18.15 की औसत से 236 रन बनाये है।
वहीं उन्होंने 57 ओडीआई मैचों में भारत को रिप्रेजेंट किया है और 27.0 की औसत से 810 रन बनाये है और आईपीएल में उन्होंने 174 मैच खेले है 29.13 की औसत से 3204 रन बनाये है।
दिनेश मोंगिया
पंजाब के बल्लेबाज़ दिनेश मोंगिया का इंटरनेशनल करियर ज़्यादा लंबा नहीं चला। बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन करने वाले मोंगिया को कप्तान सौरव गांगुली ने अपनी कार्यकाल के दौरान कई मौके दिए कई मौकों को भुनाने में नाकाम रहें।
वह विश्व कप 2003 में भारतीय टीम का हिस्सा थे। मोंगिया ने अपना आखिरी ओडीआई मैच 2007 में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ खेला था।
दिनेश ने अपने करियर में 57 वन डे मैच खेले है और 27.95 की औसत से 1295 रन बनाये है। दिनेश मोंगिया भारत के लिए एक टी 20 मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 38 रन बनाये थे।
करुण नायर
करुण नायर ने भारत के लिए अपने तीसरे टेस्ट में 2016 में चेन्नई में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ वीरेंद्र सहवाग के बाद टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन गए थे लेकिन अपनी इस लय को वो बरकरार नहीं रख सके।
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ उनका प्रदर्शन ख़राब रहा और उसके बाद वह इंग्लैंड दौरे के दौरान टीम का हिस्सा थे लेकिन वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं रहे।
करुण नायर ने इंडिया के लिए 6 टेस्ट मैच खेले है और 62.33 की औसत से 374 रन बनाये है। इसके अलावा करुण नायर ने 2 ओडीआई मैच भी खेले है। जहां उन्होंने 23.0 की औसत से 46 रन बनाये है।