जोश हेजलवुड ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में शानदार प्रदर्शन किया था और ऑस्ट्रेलिया को पहली बार टी20 वर्ल्ड का खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।
इसी वजह से आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में कई फ्रेंचाइजी इस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल करने की पूरी कोशिश करेंगी।
हेजलवुड सटीक लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करने के लिए जानें जाते है। वो आईपीएल 2020 और 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में शामिल थे।
इस दौरान उन्होंने 12 मैच खेले और 7.93 के इकॉनमी रेट की मदद से 12 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। हेजलवुड को लेकर आज हम उन 4 टीमों के बारे में आपको बताने जा रहे है, जो उन्हें आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में निशाना बना सकती है।
1. सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल 2021 में प्रदर्शन काफी खराब गया था और टीम अंकतलिका में सबसे निचले पायदान पर मौजूद थी।
इस सीजन में टीम की गेंदबाजी काफी खराब रही थी। अब 2021 के खराब प्रदर्शन को पीछे छोड़ते हुए हैदराबाद 2022 में अच्छा प्रदर्शन करना चाहती है।
वहीं हैदराबाद ने डेल स्टेन को अपना गेंदबाजी कोच बनाया है। ऐसे में अगर जोश हेजलवुड जैसा तेज गेंदबाज टीम में आ जाता है तो हैदराबाद के लिए काफी अच्छा रहेगा।
हेजलवुड को निश्चित रूप से स्टेन के मार्गदर्शन का फायदा मिलेगा। जिनके पास खुद आईपीएल में खेलने का काफी अनुभव है। हेजलवुड टीम के लिए पावरप्ले में और डेथ ओवरों में विकेट निकालकर दे सकते है।
2. पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स भी एक ऐसी टीम है जिसके पास हमेशा से एक अच्छे तेज गेंदबाज की कमी रही है। जोश हेजलवुड उनकी इस कमी को खत्म कर सकते है।
ऐसे में पंजाब उन्हें आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में टारगेट कर सकती है। उनके टीम में आने से तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिलेगी।
हेजलवुड एक ऐसे गेंदबाज है जो संकट की स्थिति से टीम को उबारना जानते है। उन्होंने ऐसा चेन्नई सुपर किंग्स के लिए और ऑस्ट्रेलिया के लिए करके दिखाया है।
हेजलवुड ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 7.79 के इकॉनमी रेट से 32 विकेट हासिल किये है।
3. राजस्थान रॉयल्स
आईपीएल 2021 में जोफ्रा आर्चर चोट के कारण नहीं खेल सके थे। वहीं बेन स्टोक्स एक मैच खेलने के बाद चोटिल हो गए थे और इस वजह से वो पूरे सीजन से बाहर हो गए थे।
आर्चर अभी अपनी चोट से पूरी तरह से नहीं उबर पाए है और 2022 के आईपीएल में भी उनका खेलना मुश्किल है। वहीं बेन स्टोक्स ने आईपीएल 2022 से अपना नाम वापस ले लिया है।
ये दोनों ही खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे लेकिन आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले टीम ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है। 2021 के सीजन में राजस्थान की टीम की गेंदबाजी अच्छी नहीं रही थी।
ऐसे में राजस्थान अपनी गेंदबाजी को मजबूत करने के लिए जोश हेजलवुड को अपनी टीम में शामिल करने की पूरी कोशिश करेगी।
4. चेन्नई सुपर किंग्स
जोश हेजलवुड को वैसे अक्सर एक टेस्ट गेंदबाज के रूप में देखा जाता है। उनमें महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा की झलक नजर आती है। चेन्नई सुपर किंग्स ने 2020 में हेजलवुड को अपनी टीम में जगह दी थी। था।
पिछले दो सीजन में फ्रेंचाइजी के साथ केवल बारह मैच खेलने के बावजूद वो टीम के लिए महत्वपूर्ण गेंदबाज रहे है। उन्होंने चेन्नई के लिए अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है।
आईपीएल 2021 के फाइनल में उन्होंने 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था और चेन्नई को चौथी बार ट्रॉफी जितवाने में अहम भूमिका अदा की थी। इसी कारण चेन्नई अपने इस गेंदबाज को दोबारा अपने साथ जोड़ने के लिए पूरी कोशिश करेगी।
हेजलवुड ने जो टी20 वर्ल्ड कप 2021 में शानदार प्रदर्शन किया था उसका श्रेय उन्होंने आईपीएल को दिया था और कहा था कि मुझे आईपीएल के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स और टीम के अन्य गेंदबाजों से काफी कुछ सीखने को मिला है।