इंडियन प्रीमियर लीग की सफलता के पीछे सबसे बड़े कारणों में से एक बल्लेबाजी की टॉप क्वॉलिटी रही है। आईपीएल ने टूर्नामेंट की शुरुआत से ही कई बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ अंदाज में बड़ी पारिया खेली है।
हालांकि कई बार ऐसे मौके देखने को मिले है जब गेंदबाजों ने बल्लेबाजी क्रम को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया है। ऐसे कई उदाहरण हैं जब पिचें गेंदबाजों के अनुकूल रही हैं और गेंदबाजों ने अपना दबदबा दिखाया है।
तो आज हम आपको आईपीएल इतिहास में पांच सबसे कम लोएस्ट स्कोर के बारे में बताने जा रहे है।
1. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 49 बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ, 2017
आईपीएल के इतिहास में सबसे कम लोएस्ट स्कोर के मामलें में आरसीबी की टीम टॉप पर है। 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स बैंगलोर के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 131 रन पर ऑलआउट हो गयी थी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम कोलकाता के गेंदबाजों के आगे ज्यादा देर नहीं टिक सकी और 9.4 ओवरों में 49 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी और कोलकाता ने 81 रन से मैच अपने नाम कर लिया।
कोलकाता की तरफ से नाथन कूल्टर नाइल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम और क्रिस वोक्स ने तीन-तीन विकेट लिए। वहीं उमेश यादव भी एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे।
आज के मैच में आरसीबी द्वारा बनाया गया 68 रन का स्कोर आईपीएल के इतिहास का छठवां सबसे कम स्कोर है
2. राजस्थान रॉयल्स- 58 बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ, 2009
आईपीएल का पहला सीजन जीतने के बाद राजस्थान रॉयल्स 2009 में केविन पीटरसन की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मात्र 58 रन पर सिमट गयी थी।
इस मैच में आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 133 रन बनाये थे और 75 रन से मैच अपने नाम कर लिया था।
बैंगलोर की तरफ से अनिल कुंबले ने 3.1 ओवर में एक मेडन सहित 5 रन देते हुए 5 विकेट अपने नाम किये। उनकी इसी शानदार गेंदबाजी की बदौलत आरसीबी ने मैच अपने नाम कर लिया था।
3. दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स)- 66 बनाम मुंबई इंडियंस, 2017
6 मई 2017 को दिल्ली और मुंबई के बीच खेला गया था। इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 212 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 13.4 ओवरों में 66 रन पर सिमट गयी और 146 रन से मैच हार गयी थी।
मुंबई की तरफ से हरभजन सिंह, कर्ण शर्मा ने 3-3 विकेट लिए। वहीं लसिथ मलिंगा को 2 विकेट लिए। वहीं जसप्रीत बुमराह और मिचेल मैक्लेनाघन को एक-एक विकेट मिला।
4. दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स)- 67 बनाम किंग्स इलेवन पंजाब (पंजाब किंग्स), 2017
दिल्ली की टीम ने उसी सीजन में एक बार और सस्ते में सिमट गयी थी। 30 अप्रैल 2017 को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम पंजाब के गेंदबाजों के आगे नहीं टिक सकी और 17.1 ओवरों में 67 रन पर लुढ़क गयी।
पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने लिए। उन्होंने 4 ओवर में 20 रन देते हुए 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में कामयाबी हासिल की।
उनके अलावा वरुण आरोन, अक्षर पटेल ने 2-2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। वहीं मोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल को एक-एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने 7.5 ओवरों में 68 रन बनाकर 10 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। पंजाब के लिए मार्टिन गप्टिल ने 27 गेंद में 6 चौको और 3 चौको की मदद से 50* रन बनाये।