आईपीएल 2022 में अब तक 30 से ज्यादा मैच खेले जा चुके हैं। वहीं इस सीजन में 8 टीमों की जगह 10 टीमें खेलती हुई दिखाई दे रही है जिससे आईपीएल देखने का मजा दुगना हो गया है।
इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस दो नयी टीमों की एंट्री हुई है। ये दोनों ही टीमें अच्छा प्रदर्शन कर रही है। लखनऊ की कप्तानी केएल राहुल कर रहे है और गुजरात टाइटंस की कमान हार्दिक पांड्या संभाल रहे है।
हम सभी अच्छे से जानते हैं कि मुंबई इंडियंसऔर चेन्नई सुपर किंग्स टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है। मुंबई ने 5 बार और चेन्नई की टीम ने 4 बार खिताब पर अपना कब्जा जमाया है। वहीं कई टीमें ऐसी भी अपनी पहली ट्रॉफी जीतने की तलाश में है।
तो आज हम आपको उन टॉप 4 टीमों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच हारने का कारनामा करके दिखाया है।
1. दिल्ली कैपिटल्स
आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीमों की इस लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉप किया है। वो अभी तक आईपीएल ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं हुए है।
दिल्ली ने आईपीएल में अभी तक 216 मैच खेले है जिनमें से टीम को 114 मैचों में टीम को हार का स्वाद चखना पड़ा है। वहीं टीम की हार का प्रतिशत 52.77 है।
2. पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स की टीम की बात की जाए तो सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीमों की इस लिस्ट में वो दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाने में सफल रही है। टीम ने अभी तक एक भी बार आईपीएल का खिताब नहीं जीता है।
पंजाब 2008 में सेमीफाइनलिस्ट थी और आईपीएल इतिहास में सिर्फ 2014 में ही उन्होंने फाइनल तक का सफर तय किया था। बाकी सभी सीजन में टीम ग्रुप स्टेज तक ही सीमित रही है।
पंजाब किंग्स ने आईपीएल के इतिहास में अभी तक 211 मैच खेले है जिनमें से टीम को 113 मैच में हार झेलनी पड़ी है। ऐसे में पंजाब की हार का प्रतिशत 53.55 है।
3. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम भी इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गयी है। बैंगलोर की टीम में हमेशा एक से बढ़कर खिलाड़ी रहे है लेकिन टीम अभी तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पायी है।
रन मशीन विराट कोहली ने पिछले कई सालों से टीम की कमान संभाली है लेकिन वो टीम को खिताब जितवाने में नाकाम रही है। हालांकि कोहली ने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है।
वो आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में टॉप पर है। उन्होंने अभी तक 214 मैच खेले है और 129.83 के स्ट्राइक रेट की मदद से 6402 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 42 अर्धशतक देखने को मिले है।
हालांकि टीम अभी भी अपने पहले खिताब से दूर है। विराट ने 2021 सीजन की शुरुआत से पहले ही कह दिया था कि बतौर कप्तान वो उनका आखिरी आईपीएल है।
वहीं इस सीजन में टीम की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस कर रहे है। आरसीबी के फैंस उम्मीद कर रहे है की फाफ टीम को ट्रॉफी जितवाने में सफलता हासिल कर ले।
आरसीबी ने आईपीएल के इतिहास में अभी तक 218 मैच खेले है जिनमें से उन्हें 108 में हार का झटका झेलना पड़ा है। ऐसे में बैंगलोर की टीम का हार का प्रतिशत 49.54 है।
4. कोलकाता नाइट राइडर्स
दो बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स भी इस लिस्ट में शामिल है। उन्होंने अभी तक आईपीएल में 216 मैच खेले है जिनमें से टीम को 102 में हार मिली है। टीम की हार का प्रतिशत 47.22 है।
इस सीजन में टीम की कप्तानी श्रेयस कर रहे है। केकेआर के फैंस उम्मीद कर रहे होंगे कि वो कोलकाता को तीसरी बार आईपीएल का खिताब जितवाने में कामयाब हो जाए।