साउथ अफ्रीका के खिलाडी रिली रूसो ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गयी तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 6 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम में वापसी की थी और अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया था।
उन्होंने 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 170.13 के शानदार स्ट्राइक रेट की मदद से 131 रन अपने खाते में जोड़े थे। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर नाबद 96 रन था।
बाएं हाथ के बल्लेबाज ने हाल ही में समाप्त हुई वाइटलिटी टी20 ब्लास्ट में अच्छा प्रदर्शन किया था। वो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में टॉप पर काबिज है।
उन्होंने समरसेट की तरफ से 16 मैच में 192.28 के शानदार स्ट्राइक रेट की मदद से 623 रन अपने खाते में जोड़ने में कामयाब रहे थे। इस दौरान उनके बल्ले से 7 अर्धशतक देखने को मिले है।
इसी शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें इंग्लैंड दौरे पर खेली गयी 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में शामिल किया गया था। साउथ अफ्रीका ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली थी।
रिली रूसो को दुनिया भर की टी20 लीग में खेलने का अनुभव है। वो आईपीएल में में 2014 और 2015 के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेले थे।
इस समय बाएं हाथ का यह बल्लेबाज अच्छी लय में दिखाई दे रहे है तो ऐसे में आईपीएल 2023 की नीलामी में कई आईपीएल फ्रेंचाइजी उन्हें खरीदने में दिलचस्पी दिखा सकती हैं।
तो आज हम आपको उन 4 फ्रेंचाइजी के बारे में बताने जा रहे है जो रूसो को आईपीएल 2023 की नीलामी में टारगेट कर सकती हैं।
1. कोलकाता नाइट राइडर्स
रिली रूसो को अपनी टीम में शामिल करने की इस लिस्ट में दो बार की आईपीएल चैंपियन इस लिस्ट में टॉप पर अपनी जगह बनाने में सफल रही है। वो आईपीएल 2023 की नीलामी में उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए पूरी कोशिश कर सकती हैं।
उनके टीम में आने से कोलकाता के बल्लेबाजी क्रम को मजबूती मिलेगी और कप्तान श्रेयस अय्यर के कंधों से भी थोड़ा भार कम हो जाएगा। अगर वो टीम में शामिल हो जाते है तो वो केकेआर के लिए अच्छा प्रदर्शन करके दिखा सकते हैं।
कोलकाता के आईपीएल 2022 के प्रदर्शन के बारे में बात करें तो वो ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए है। उन्होंने इस सीजन में 14 मैच खेले जिनमें से 6 जीते और 8 हारे है। वो पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर काबिज थे।
2. सनराइजर्स हैदराबाद
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपना नाम दर्ज करवाया है। वो भी आईपीएल 2023 की नीलामी में रिली रूसो के टी20 के अनुभव को देखते हुए मोटी रकम खर्च कर सकते हैं।
रूसो के टी20 करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 256 मैच खेले है और 142.78 के स्ट्राइक रेट की मदद से 6568 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 42 अर्धशतक लगाए है।
केन विलियमसन की कप्तानी वाली टीम हैदराबाद की बात करें तो वो भी कोलकाता की तरह इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे। उन्होंने इस सीजन में 14 मैच खेले जिसमें से 6 में जीत और 8 में हार का सामना करना पड़ा है। वो पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर थे।
3. चेन्नई सुपर किंग्स
5 बार की आईपीएल चैंपियन ने इस सीजन में काफी खराब प्रदर्शन किया था। उन्होंने इस सीजन में 14 मैच खेले जिसमें से 10 में हार और मात्र 4 में जीत मिली। वो पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर थे।
इसी वजह से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम रूसो को अपने साथ जोडने के लिए आईपीएल 2023 की नीलामी में अच्छी खासी रकम खर्च कर सकती हैं। उनके टीम में आने से चेन्नई का मिडिल आर्डर मजबूत हो जाएगा।
4. पंजाब किंग्स
बाएं हाथ के बल्लेबाज को आईपीएल 2023 की नीलामी में टारगेट करने वाली चौथी टीम पंजाब किंग्स हो सकती हैं। पंजाब की टीम को एक ऐसे बल्लेबाज की जरुरत है जो ज्यादा देर क्रीज पर समय बिताये और टीम के लिए रन बनाये।
उनकी इस कमी को साउथ अफ्रीका खिलाडी रिली रूसो पूरा कर सकते हैं। ऐसे में अगर पंजाब नीलामी में उन पर मोती रकम खर्च करती है तो इसमें कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए।
पंजाब किंग्स के आईपीएल 2022 के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस सीजन में खेले 14 मैच में से 7 जीते है और 7 ‘हारे है। वो पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर काबिज थे।