आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम क्वालीफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स के हाथों 7 विकेट से हार गयी थी। इस हार के साथ ही इस सीजन में आरसीबी का सफर भी खत्म हो चुका हैं।
फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी ने इस सीजन में 15 मैच खेले है जिसमें से टीम को 9 में जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में टीम अगले सीजन में कुछ बदलाव करती हुई दिखाई दे सकती हैं।
अगली सीजन की शुरुआत से पहले फ्रेंचाइजी कुछ खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती हैं। तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन 4 खिलाड़ियों के बारे में आपको बताने जा रहे है जिन्हें बैंगलोर की टीम रिलीज कर सकती हैं।
1. मोहम्मद सिराज
आरसीबी ने तेज गेंदबाज सिराज को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले 7 करोड़ में रिटेन किया था। हालांकि इस सीजन में सिराज अच्छा प्रदर्शन करने नाकाम हो गए है।
दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2022 में 15 मैच खेले है और 10.08 के खराब इकॉनमी रेट की मदद से सिर्फ 9 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाने में सफलता पायी है। तो उनके खराब प्रदर्शन करने के कारण फ्रेंचाइजी उन्हें रैली कर सकती हैं।
2. अनुज रावत
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बाएं हाथ के बल्लेबाज अनुज रावत को मेगा नीलामी में 3.40 करोड़ की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ लिया था। हालांकि उन्होंने आरसीबी को निराश किया है।
उन्होंने इस सीजन में 8 मैच खेले है और 109.32 के स्ट्राइक रेट की मदद से मात्र 129 रन ही बनाने में कामयाब हो सके है।
खराब प्रदर्शन के कारण आरसीबी ने उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया थी। इसी वजह से उम्मीद है कि आरसीबी उन्हें रिलीज करने का फैसला कर सकती हैं।
3. शेरफेन रदरफोर्ड
वेस्टइंडीज के इस तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर को मेगा नीलामी में फ्रेंचाइजी ने 1 करोड़ में अपने साथ जोड़ लिया था। इस सीजन में उन्हें सिर्फ 3 मैच खेलने का मौका मिला जिसमें वो सिर्फ 33 रन ही बना पाए थे।
वहीं टीम के पास पहले से ही ऑलराउंडर के रूप में, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, हसरंगा जैसे ऑलराउंडर है जिन्होंने इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है।
ऐसे में शेरफेन रदरफोर्ड को मौके मिलने की उम्मीद ना के ही बराबर है। ऐसे में फ्रेंचाइजी उन्हें रिलीज कर सकती हैं।
4. जेसन बेहरेनडॉर्फ
बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ को आरसीबी ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में 75 लाख में अपनी टीम में शामिल कर लिया था।
हालांकि उन्हें इस सीजन में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया है क्योंकि आरसीबी की प्लेइंग इलेवन में जोश हेजलवुड खेलते हुए दिखाई दिए थे।
हेजलवुड ने इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया था। हेजलवुड जब शुरुआत के कुछ मैच नहीं खेल पाए थे तब उनकी जगह डेविड विली ने अच्छा प्रदर्शन किया था।
ऐसे में बेहरेनडॉर्फ को टीम अगले सीजन की शुरुआत से पहले रिलीज कर सकती हैं। उन्होंने आईपीएल में कुल 5 मैच खेले है और 8.68 के इकॉनमी रेट की मदद से 5 ही विकेट लिए है।