आईपीएल 2022 में नयी फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। उन्होंने अपने 14 लीग मैचों में से 9 जीते हैं और 5 में हार का सामना करना पड़ा है।
लखनऊ की टीम का एलिमिनेटर में मुकाबला अब 25 मई को फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के साथ होगा।
वहीं अगर लखनऊ की टीम को अपने डेब्यू सीजन में ही अपना पहला आईपीएल खिताब जीतना है तो उन्हें लगातार तीन मैच जीतने होंगे।
आईपीएल 2022 में एलएसजी के कुछ अहम मैच बाकी हैं और उसके बाद उन्हें यह तय करना होगा कि उन्हें किन खिलाड़ियों को रिटेन करना है और लीग के अगले सीजन के लिए रिलीज करना है।
अधिकांश फ्रैंचाइजी उन खिलाड़ियों को रिलीज कर देती हैं जो आईपीएल सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं, लेकिन लखनऊ की टीम इंडियन प्रीमियर लीग के 2022 एडिशन में निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद कुछ खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में आपको बताने जा रहे है जिन्हें लखनऊ फ्रेंचाइजी रिटेन कर सकती हैं।
1. एंड्रयू टाय
ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज को लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक करोड़ में चोटिल तेज गेंदबाज मार्क वुड के रिप्लेसमेंट के रूप में एक करोड़ में अपने साथ जोड़ा था।
टाई को इस सीजन में केवल तीन मैच खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 2 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई लेकिन एलएसजी टाय को बरकरार रख सकता है क्योंकि वह एक टी20 विशेषज्ञ है।
इसके अलावा उन्होंने 2018 के आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) की और से खेलते हुए 14 मैचों में सबसे ज्यादा 24 विकेट लेते हुए पर्पल कैप अपने नाम की थी।
टाय ने आईपीएल में कुल 30 मैच खेले है और 8.59 के इकॉनमी रेट की मदद से 42 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाने में सफलता पायी है।
2. मार्कस स्टोइनिस
मार्कस स्टोइनिस की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में की जाती हैं। स्टोइनिस को मेगा नीलामी से पहले लखनऊ ने 9.20 करोड़ कीमत में रिटेन किया था।
उन्होंने इस सीजन में अभी तक 10 मैच खेले है और 151.55 के स्ट्राइक रेट की मदद से 147 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनका हाई स्कोर नाबाद 38 रन रहा है।
वहीं मध्यम गति से गेंदबाजी करते हुए स्टोइनिस ने 11.29 के खराब इकॉनमी रेट की मदद से 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।
इस सीजन में उनका रोल काफी अलग रहा है। उनके नंबर भले ही यह नहीं दिखाते हों, लेकिन स्टोइनिस ने लखनऊ के लिए अपनी भूमिका में अच्छा प्रदर्शन किया है। यही वजह है कि उन्हें अगले सीजन के लिए फ्रेंचाइजी अपने साथ बरकरार रख सकती हैं।
ऑस्ट्रेलिया के इस ऑलराउंडर के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 66 खेले है और 137.79 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1061 रन अपने नाम किये है।
इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 9.61 के इकॉनमी रेट की मदद से 34 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
3. आयुष बदोनी
छोटे कद के आयुष बदोनी को लखनऊ ने 20 लाख के उनके बेस प्राइस में अपनी टीम में शामिल कर लिया था। उन्होंने अपने आईपीएल डेब्यू मैच में ही अर्धशतक जड़ दिया था। हालांकि वो लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे है।
इस वजह से उन्हें प्लेइंग इलेवन से भी बाहर होना पड़ा हैं। आयुष ने इस सीजन में 13 मैच खेले है और 123.85 के स्ट्राइक रेट की मदद से 161 रन बनाये है।
बडोनी ने प्रतिभा दिखाई है, इसलिए निराशजनक प्रदर्शन के बावजूद, उन्हें अगले सीजन के लिए लखनऊ टीम अपने साथ बनाये रख सकती हैं।
4. मनीष पांडे
मनीष पांडे को इस सीजन कई सारे मौके मिले लेकिन उन्होंने एक बार फिर से निराश किया। इससे पहले वह हैदराबाद के लिए 4 सीजन तक खेले थे और चारों में फ्लॉप रहे थे।
उनको हैैैैैदराबाद से ₹44 करोड़ मिले थे और यह बर्बाद गए थे। लखनऊ ने उनको चार करोड़ से ज्यादा की कीमत में खरीदा है।
उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है लेकिन लखनऊ की टीम बैलेंस में नजर आ रही है। कोई ऐसा भारतीय खिलाड़ी भी नहीं दिख रहा है जिसको खरीदने के लिए लखनऊ उनको रिलीज करें।
इसलिए उनको एक मौका देते हुए लखनऊ कम से कम इस सीजन उनको रिलीज नहीं करेगी। वह विज्ञापन में लखनऊ का चेहरा भी हैं।