आईपीएल 2022 अपने आधे पड़ाव तक पहुंच चुका हैं। इस दौरान कई युवा खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे। वहीं कई खिलाड़ी ऐसे भी है जिनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की गयी थी लेकिन वो ऐसा करने में पूरी तरह से अभी तक फेल साबित हुए है।
इस सीजन में दोनों नयी फ्रेंचाइजी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। वहीं 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने बेहद खराब प्रदर्शन किया जिसकी उम्मीद किसी भी क्रिकेट फैंस ने नहीं की होगी।
वहीं आईपीएल 2022 में युवा आयुष बदोनी, मुकेश चौधरी, डेवाल्ड ब्रेविस और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी अच्छा कर रहे हैं।
वहीं महिपाल लोमरोर जो पिछले सीजन में राजस्थान की ओर से खेले थे वो इस सीजन में आरसीबी की टीम का हिस्सा है लेकिन अभी तक एक भी मैच नहीं खेले है।
वहीं जयंत यादव पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेले थे और इस सीजन में गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा है लेकिन इस सीजन में उनका डेब्यू करना बाकि है।
ऐसा ही हाल कुछ स्पिनर मयंक मारकंडे का है वो पिछले सीजन में आरआर की टीम में शामिल थे और एक मैच खेले थे। वहीं इस सीजन में वो मुंबई की टीम का हिस्सा है और इस सीजन में अपने पहले मैच का इंतजार कर रहे है।
तो आज हम आपको आईपीएल 2021 के उन 4 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जो अभी भी आईपीएल 2022 में अपना पहला मैच खेलने का इंतजार कर रहे है।
1. चेतन साकरिया
तेज गेंदबाज चेतन साकरिया आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेलते हुए दिखाई दिए थे। उन्होंने पिछले सीजन में 14 मैचों में 8.19 की अच्छी इकॉनमी रेट से 14 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था।
वहीं आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 4.2 करोड़ की रकम में खरीदा था लेकिन इस टैलेंटेड युवा तेज गेंदबाज को इस सीजन में अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।
2. कार्तिक त्यागी
तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2020 में अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। इसी वजह से राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें आईपीएल 2020 की नीलामी में 1.30 करोड़ में अपने साथ जोड़ लिया था।
कार्तिक ने अपने पहले सीजन में 10 मैच खेले थे और 9.61 के इकॉनमी रेट की मदद से 9 विकेट लिए थी। वहीं 2021 में वो चोट के कारण राजस्थान के लिए चार मैच ही खेल पाए थे। इन मैचों में उन्हें 4 विकेट चटकाए थे।
कार्तिक त्यागी को सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में 4 करोड़ में खरीदा लेकिन टी नटराजन और उमरान मलिक जैसे गेंदबाज अभी इस सीजन में अच्छा कर रहे है तो उनका खेलना मुश्किल है।
3. श्रीकर भरत
यह विकेटकीपर बल्लेबाज 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलता हुआ दिखाई दिया था। पिछले सीजन में उन्होंने 9 मैच खेले और 122.43 के स्ट्राइक रेट की मदद से 191 रन बनाये। इस दौरान वो एक अर्धशतक लगाने में भी कामयाब रहे।
भरत को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 2 करोड़ में एक बैकअप विकेटकीपर के तौर पर अपने साथ जोड़ लिया था। उनका दिल्ली के लिए डेब्यू करने का इंतजार अभी और लंबा होने वाला है।
4. मोहम्मद नबी
अफगानिस्तान के इस ऑलराउंडर ने 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल में अपना डेब्यू किया था और तब से लेकर 2021 तक वो इसी टीम की तरफ से खेले थे। 2021 में नबी ने 3 मैच खेले थे और 10.75 के इकॉनमी रेट से 2 विकेट लिए थे।
नबी ने आईपीएल में 17 मैच खेले है और 7.14 के इकॉनमी रेट की मदद से 13 विकेट भी लिए है। हालांकि इस दौरान उन्होंने बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिला। उन्होंने अभी तक 151.26 के स्ट्राइक रेट की मदद से 180 रन ही बनाये है।
इस सीजन में वो कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा है लेकिन अभी तक उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल पाया है। केकेआर ने उन्हें 1 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था।