• About Us
  • Contact Us
  • Home
  • Privacy Policy
Wednesday, June 25, 2025
No Result
View All Result
Cricket Jagran
No Result
View All Result
Cricket Jagran
No Result
View All Result

अफ्रीका में पैदा हुए ये 4 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले है इंटरनेशनल क्रिकेट

Nitesh Pratap by Nitesh Pratap
December 27, 2021
in Feature
0
अफ्रीका में पैदा हुए ये 4 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले है इंटरनेशनल क्रिकेट

क्रिकेट की दुनिया में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का भाग्य विपरीत सा रहा है। एक तरफ ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी टूर्नामेंटों में अपना दबदबा बनाये रखा है और कई ट्राफियां अपनी नाम की है।

दूसरी तरफ अफ्रीकी टीम कभी भी आईसीसी नॉकआउट मैचों में अपनी पूरी क्षमता से नहीं खेल सकी है। हालांकि अफ्रीकी क्षेत्र से साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट क्रिकेट में काफी तंग किया है।

कई क्रिकेट फैंस को पता होगा कि अफ्रीका में पैदा हुए कुछ क्रिकेटर इस समय इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम को रिप्रेजेंट कर रहे है।

लेकिन क्रिकेट जगत के बहुत से फैन्स को इस बात की जानकारी नहीं होगी कि अफ्रीका में जन्मे चार खिलाड़ी इंटरनेशनल लेवल पर ऑस्ट्रेलिया को रिप्रेजेंट कर चुके हैं।

तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको ऐसे ही 4 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जो अफ्रीका में पैदा हुए लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रहे है।

1) माइकल नेसर

तेज गेंदबाज माइकल नेसर इस सूची में शामिल सबसे नये खिलाड़ी है। साउथ अफ्रीका में पैदा हुए इस तेज गेंदबाज ने 2021 में एडिलेड में इंग्लैंड के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना डेब्यू किया था।

कप्तान पैट कमिंस हाल में एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आ गए थे। माइकल नेसर ऑस्ट्रेलिया के लिए 2 वनडे मैच भी खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने 7.19 के इकॉनमी रेट के साथ 2 विकेट लिए थे।

नेसर के फर्स्ट क्लास मैचों की बात की जाए तो उन्होंने 71 मैच खेले है और 24.52 की औसत के साथ 238 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा चुके हैं।

2) मार्नस लाबुशेन

वर्तमान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी कंसिस्टेंट रहे है। उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए काफी रन बनाए है।

मजेदार बात यह है कि ये होनहार बल्लेबाज जन्म साउथ अफ्रीका में पैदा हुआ था। लाबुशेन ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक 20 टेस्ट मैच खेले है और 62.14 की औसत के साथ 2113 रन बनाये है।

इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 12 अर्धशतक निकले है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने 13 वनडे मैच खेले है और 39.41 की औसत के साथ 473 रन निकले हैं।

लाबुशेन घेरलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने 101 फर्स्ट क्लास मैच खेले है और 47.12 की औसत के साथ 7682 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उन्होंने 21 शतक और 41 अर्धशतक लगाए है।

3) केप्लर वेसल्स

केप्लर वेसल्स की बात की जाए तो उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दोनों को रिप्रेजेंट किया है।

वो साउथ अफ्रीका के ब्लूमफोंटेन में पैदा हुए थे। बाएं हाथ के यह बल्लेबाज संन्यास लेने के बाद कोच, अंपायर और रेफरी के तौर पर क्रिकेट से जुड़े रहे है।

उनके इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो तो उन्होंने 40 टेस्ट मैच खेले है और 41.00 की औसत के साथ 2788 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 15 अर्धशतक निकले है।

वहीं वनडे मैचों की बात की जाए तो इस बल्लेबाज ने 109 मैच खेले है और 34.35 की औसत के साथ 3367 रन अपने नाम किये है।

4) हिल्टन कार्टराईट

जिम्बाब्वे के हरारे में पैदा हुए 29 वर्षीय ऑलराउंडर हिल्टन कार्टराईट एक जूनियर क्रिकेटर के रूप में अपने परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया आकर बस गए थे।

कार्टराईट ने अब तक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए दो टेस्ट मैच खेले है जिसमें उन्होंने 27.50 की औसत के साथ 55 रन बनाये है। इसके अलावा वो ऑस्ट्रेलिया को उन्होंने 2 वनडे मैच में भी रिप्रेजेंट किया है।

जिसमें वो रन बनाने में कामयाब नहीं हुए है। इन दो मैच में उनके बल्ले से सिर्फ 2 रन ही निकले है। वहीं उन्होंने 69 टी20 मैच भी खेले है जिसमें उन्होंने 120.69 के स्ट्राइक रेट के साथ 1254 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक निकले है।

Previous Post

ट्विटर यूजर ने बताया कि आखिर क्यों बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए सबसे खतरनाक गेंदबाज है रविचंद्रन अश्विन

Next Post

साल 2021 में भारतीय टीम और खिलाड़ियों द्वारा बनाए गए 10 अनोखे रिकॉर्ड्स पर एक नजर

Nitesh Pratap

Nitesh Pratap

Next Post
साल 2021 में भारतीय टीम और खिलाड़ियों द्वारा बनाए गए 10 अनोखे रिकॉर्ड्स पर एक नजर

साल 2021 में भारतीय टीम और खिलाड़ियों द्वारा बनाए गए 10 अनोखे रिकॉर्ड्स पर एक नजर

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Pages

  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy Policy

Categories

  • Home
  • News
  • Stats
  • Feature
  • Featured
  • Video
  • Trending

Copyright © 2021 Cricket Jagran Owned by : VDV

No Result
View All Result
  • About Us
  • Contact Us
  • Home
  • Privacy Policy

Copyright © 2021 Cricket Jagran Owned by : VDV