आईपीएल दुनियाभर में होने वाली लीग्स में सबसे बड़ी है। इस लीग में खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी जमकर पैसा खर्च करती हैं जिससे उनकी टीम मजबूत बने और वो खिताब जीतने में सफल हो पाए।
दुनियाभर के क्रिकेटर इस लीग में खेलने का सपना देखते हैं क्योंकि इसमें खेलने से खिलाड़ियों को पैसा, फेम और देश के लिए क्रिकेट खेलने को मिल जाता हैं। हालांकि सभी का ये सपना पूरा नहीं हो पाटा हैं।
पिछले 15 सालों में इस लीग में कई देशी और विदेशी खिलाड़ी खेलते हुए नजर आये है उनमें से कुछ खिलाड़ी आईपीएल का खिताब अपने नाम करने में सफल रहे है तो वहीं कुछ खिलाड़ियों के हाथों में नाकामी लगी है। आईपीएल का और कुछ नाकाम रहे।
वहीं आईपीएल के इतिहास में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे है जो ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा थे।
हालांकि वो फ्रेंचाइजी के लिए कभी मैच नहीं खेल सके। तो आज हम आपको उन 5 क्रिकेटरों के बारे में आपको बताएंगे जो विजेता टीम का हिस्सा थे लेकिन कभी मैच नहीं खेले।
4. कनिष्क सेठ
बंगाल के इस खिलाड़ी को 2018 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 लाख में अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि उस सीजन में उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला।
हालांकि एम एस धोनी की कप्तानी वाली टीम ने उस सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया था। कनिष्क इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ नेट गेंदबाज के रूप में जुड़े थे।
बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर ने बंगाल के लिए 20 मैच खेले है और 7.63 के इकॉनमी रेट की मदद से 24 विकेट लिए है। वहीं 9 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 45 रन बनाये है।
3. सी हरि निशांत
तमिलनाडु के सी हरि निशांत को चेन्नई ने आईपीएल 2021 की नीलामी में 20 लाख में अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि उन्हें उस सीजन में एक भी मैच नहीं खेला था लेकिन चेन्नई ने खिताब अपने नाम कर लिया था।
वहीं तमिलनाडु का यह सलामी बल्लेबाज खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा था। निशांत को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में चेन्नई ने 20 लाख में दोबारा अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि इस सीजन में भी उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिल पाया।
सी हरि निशांत ने तमिलनाडु के लिए 27 टी20 मैच खेले है और 124.84 के स्ट्राइक रेट की मदद से 593 रन अपने नाम किये है। इस दौरान निशांत ने 3 अर्धशतक लगाए है।
2. डॉमिनिक ड्रेक्स
डोमिनिक ड्रेक्स आईपीएल 2022 में ट्रॉफी जीतने वाली नयी फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे। हालांकि वो पूरे सीजन में बेंच पर ही बैठे रहे। गुजरात की टीम ने उन्हें आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में 1.10 करोड़ में खरीदा था।
वहीं आईपीएल 2021 में खिताब जीतने वाली चेन्नई ने उन्हें रिप्लेसमेंट के रूप में अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन इस सीजन में भी डॉमिनिक को खेलने का मौका नहीं मिल पाया था।
वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर ने 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 11.06 के खराब इकॉनमी रेट की मदद से 3 विकेट लिए है और बल्लेबाजी करते हुए मात्र 9 रन ही बना पाए है।
1. नूर अहमद
गुजरात टाइटंस ने अफगानिस्तान के स्पिनर नूर अहमद को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में 30 लाख में अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि फ्रेंचाइजी ने उन्हें इस सीजन में एक भी मैच की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया।
17 साल के इस युवा तेज गेंदबाज अहमद ने 37 टी20 मैच खेले है और 7.39 के इकॉनमी रेट की मदद से 35बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाने में सफलता पायी है।