आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के शुरू होने से पहले उस समय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि वो इस मेगा इवेंट के बाद अपना पद छोड़ देंगे।
उसके बाद रोहित शर्मा भारतीय टीम के फुलटाइम कप्तान बना दिया गया। कुछ समय बाद बीसीसीआई ने विराट कोहली को हटाकर रोहित शर्मा को वनडे और टेस्ट दोनों में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान बना दिया गया।
रोहित जब कप्तान बने तो टी20 इंटरनेशनल सेटअप से कुछ खिलाड़ी गायब हो गए। तो आज हम आपको उन 4 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो रोहित शर्मा के फुलटाइम कप्तान बनने के बाद भारतीय टी20 इंटरनेशनल टीम से गायब हो गए।
1. वरुण चक्रवर्ती
इस लिस्ट में मिस्त्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती टॉप पर अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गए है। चक्रवर्ती ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए तीन मैच खेले।
उन तीन मैचों में वह कोई भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पाए। उसके बाद, रोहित शर्मा कप्तान बने और वरुण को भारत के लिए एक मैच खेलना बाकी है।
वरुण ने भारत के लिए केवल 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 5.87 के इकॉनमी रेट की मदद से 2 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता हासिल की है।
2. मोहम्मद शमी
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी जगह बनाने में सफल रहे है। शमी ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में 5 मैच खेले थे और 8.84 के इकॉनमी रेट से 6 विकेट लिए थे।
इसके बाद रोहित ने कमान संभाली और शमी पूरी तरह से भारतीय टी20 इंटरनेशनल टीम से गायब हो गए है। इस साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए शमी को रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल किया गया है।
वहीं अब जब मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण इस मेगा इवेंट से बाहर हो गए है तो शमी को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए चुनी गयी भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
कई पूर्व क्रिकेटर्स और एक्सपर्ट शमी को अपना समर्थन दे चुके है कि उन्हें जसप्रीत की जगह टीम में होना चाहिए। शमी के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 17 मैच खेले है और 9.54 के इकॉनमी रेट से 18 विकेट चटकाए है।
3. शार्दुल ठाकुर
रोहित के फुलटाइम कप्तान बनने के बाद शार्दुल ठाकुर ने भारत के लिए केवल एक टी20 इंटरनेशनल मैच ही खेला है। उन्होंने उस मैच में दो विकेट अपने नाम किये थे।
हालांकि टीम मैनेजमेंट ने उन्हें उस मैच के बाद से सबसे छोटे प्रारूप में देश के लिए खेलने का एक और मौका नहीं दिया।
शार्दुल के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 25 मैच खेले है और 9.15 के इकॉनमी रेट से 33 विकेट अपने नाम किये है।
4. राहुल चाहर
लेग स्पिनर राहुल चाहर ने रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए काफी सफलता हासिल की। हालाँकि, रोहित के फुलटाइम कप्तान बनने के बाद उन्हें भारतीय टी20 इंटरनेशनल टीम से बाहर कर दिया गया।
रवि बिश्नोई और युजवेंद्र चहल ने लेग स्पिनर के रूप में उनकी जगह ली है। उन्होंने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच पिछले साल के वर्ल्ड कप में नामिबिया के खिलाफ खेला था।
चाहर के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 6 मैच खेले है और 7.59 के इकॉनमी रेट की मदद से 7 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।