इंडियन प्रीमियर लीग दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों के नजरिये से बेहद शानदार रहा है क्योंकि इतने सालों में इस देश के खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में अपार सफलता हासिल करके दिखाई है।
2008 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट के पहले सीजन से ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी है। इसमें जैक कैलिस, एबी डीविलियर्स, फाफ डू प्लेसिस, डेल स्टेन, एल्बी मोर्केल, क्विंटन डीकॉक, इमरान ताहिर जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल हैं।
सभी फ्रेंचाइजी नीलामी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों पर काफी मोटी रकम खर्च करती है और उनके द्वारा किये गए प्रदर्शन की सराहना भी करती है।
कई मौकों पर हम देख चुके हैं कि खिलाड़ियों के इंटरनेशनल डेब्यू करने से पहले ही फ्रेंचाइजी उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लेती है।
तो आज इसी चीज को लेकर हम 4 ऐसे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे। जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने से पहले आईपीएल में अपना डेब्यू कर लिया।
4. रस्टी थेरॉन
दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज को उनके घरेलू क्रिकेट में किए गए शानदार प्रदर्शन के दम पर पंजाब किंग्स ने उन्हें 2010 के आईपीएल में अपनी टीम में शामिल किया था।
उन्होंने 21 मार्च 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेपक के मैदान में अपना आईपीएल डेब्यू किया था। अपने डेब्यू मैच में उन्होंने 4 ओवर में 17 रन खर्च करते हुए 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था।
इसके ठीक 6 महीने बाद ही 8 अक्टूबर 2010 को रस्टी थेरॉन को जिंबाब्वे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में डेब्यू करने का मौका मिल गया। हालांकि उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं चल सका और उन्हें जल्द ही टीम से बाहर निकाल दिया गया।
वर्तमान में वह अमेरिका में रह रहे है। थेरॉन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 7.33 के इकॉनमी रेट की मदद से 20 विकेट चटकाए है।
3. रिले रोसौव
बाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज रिले रोसौव ने अपना आईपीएल डेब्यू रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 4 मई 2014 को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ किया था। वह विस्फोटक अन्दाज में बल्लेबाजी करने के लिए मशहूर थे।
रोसौव 2014 और 2015 में बैंगलोर की तरफ से खेले थे। उसके बाद वो आईपीएल में कभी खेलते हुए नजर नहीं आये।
उनके आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 5 मैच खेले है और 103.92 के स्ट्राइक रेट के साथ 53 रन अपने नाम किये है। वहीं रोसौव ने 21 अगस्त 2014 को जिंबाब्वे के खिलाफ हुए वनडे से अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था।
उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 15 वनडे मैच खेले है और 38.71 की औसत से 1239 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 7 अर्धशतक लगाए है। 2016 के बाद से वो दक्षिण अफ्रीका की तरफ से खेलते हुए नजर नहीं आये।
2. तबरेज शम्सी
बाएं हाथ के चाइनामैन स्पिन गेंदबाज तबरेज शम्सी ने अपना आईपीएल डेब्यू 22 अप्रैल 2016 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के खिलाफ किया था।
उन्हें उस साल सैमुअल बद्री के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया था जो चोट के चलते बाहर हो गए थे। इसके बाद तबरेज शम्सी ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू 7 जून 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए वनडे मैच से किया था।
तब से वह दक्षिण अफ्रीकी टीम का हिस्सा बने हुए है। तबरेज शम्सी वर्तमान में आईसीसी टी20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज है।
1. मार्को जानसेन
दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को जानसेन ने हाल ही में अपना इंटरनेशनल डेब्यू भारत के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच से किया था।
उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर अपना पहला शिकार जसप्रीत बुमराह को बनाया। इससे पहले जानसेन 9 अप्रैल 2021 को मुंबई इंडियंस की तरफ से आरसीबी के खिलाफ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत कर चुके हैं।
हालाँकि उन्हें मुंबई की तरफ से ज्यादा मैच खेलने को नहीं मिले थे। मुंबई ने उन्हें आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले रिलीज कर दिया है। उन्होंने अभी तक आईपीएल में 2 ही मैच खेले है और 7.5 के इकॉनमी रेट से 2 ही विकेट अपने नाम किये है।