क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां नंबर बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह खेला ऐसा है कि हर सीरीज में हर मैच जो खेला जाता है तो उसमें कोई रिकॉर्ड बनता है तो कोई रिकॉर्ड टूटता है।
इससे क्रिकेट फैंस का भरपूर मनोरंजन होता है। क्रिकेटअनिश्चितताओं का खेल है। जब तक आखिरी गेंद नहीं फेंकी जाती, तब तक किसी खेल के नतीजे का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता।
तो इसी खेल को लेकर आज हम आपको 5 ऐसे रिकार्ड्स के बारे में बताएंगे जो अभी भी कायम है और इन रिकार्ड्स की उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी।
1. मिस्बाह उल हक- टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक (56 गेंद)
पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक ये रिकॉर्ड बना देंगे इसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी। एक बल्लेबाज जो ज्यादातर ‘टुक टुक’ करके खेलता है। उन्होंने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 56 गेंद में शतक बना दिया था।
उनके इस रिकॉर्ड को 2016 में ब्रेंडन मैकुलम ने तोड़ दिया था। उन्होंने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज शतक लगाने का कारनामा करके दिखाया था।
मैकुलम ने मात्र 54 गेंद में शतक जड़ दिया था। दिलचस्प बात ये रही कि ये उनके करियर का आखिरी टेस्ट भी था।
2. जेम्स एंडरसन: टेस्ट क्रिकेट का सबसे महंगा ओवर (28 रन)
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में तीसरे स्थान पर मौजूद है और तेज गेंदबाज के रूप में पहले स्थान पर काबिज है।
39 वर्षीय एंडरसन ने अपने करियर में अभी तक 169 टेस्ट मैच खेले है और 26.58 की औसत के साथ 640 विकेट अपने नाम किये है। उन्होंने सचिन, कोहली समेत कई दिग्गज बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
वहीं उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में अभी तक एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है। दिसम्बर 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में उन्होंने एक ओवर में 28 रन दे दिए थे। ये रन जॉर्ज बेली के बल्ले से निकले थे।
हालांकि 2020 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड के टेस्ट कॅप्टन जो रुट ने भी केशव महाराज के एक ओवर में 28 रन बटोरे थे। लेकिन आखिरी गेंद पर जो चौका आया था वो बाई के रूप में आया था।
3. वसीम अकरम: एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
सर विव रिचर्ड्स, वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल, शाहिद अफरीदी आदि जैसे बड़े हिटरों के बावजूद ये रिकॉर्ड महान गेंदबाज वसीम अकरम के नाम था। इस बात को सुनकर थोड़ा आश्चर्य होता है।
अकरम ने ये रिकॉर्ड 1996 में जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया था जो अभी तक नहीं टूट सका है। इस टेस्ट में जिम्बाब्वे ने पहली पारी में 375 रन बनाये थे।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 183 रन पर 6 विकेट खो चुकी थी और मुश्किल में नजर आ रही थी। तभी अकरम बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने सकलैन मुश्ताक के साथ आठवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 313 रन की साझेदारी की।
अकरम ने इस पारी में 22 चौके और 12 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 363 गेंद में 257 रन की बेहतरीन पारी खेली। उनकी इस पारी की मदद से पाकिस्तान ने पहली पारी में 553 रन बनाये। अंत में ये मैच ड्रा हो गया था।
4. राहुल द्रविड़: बल्लेबाज जो सबसे ज्यादा बार हुए बोल्ड (55)
‘द वॉल’ के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ के नाम ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है जिस पर यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल है। क्रिकेट के इतिहास में यकीनन द्रविड़ का डिफेंस सबसे बेहतरीन है।
उनका डिफेंस इतना मजबूत था कि उन्हें ‘द वॉल’ की उपाधि दी गई। हालाँकि टेस्ट में सबसे ज्यादा बार बोल्ड भी वो ही हुए है। राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट में 55 बार बोल्ड हुए है।
वर्तमान में भारत के हेड कोच द्रविड़ ने 164 टेस्ट मैच खेले है और 52.31 के बेहतरीन औसत के साथ 13288 रन बनाये है।