क्रिकेट का कोई सा भी प्रारूप हो उसमें एक कप्तान की भूमिका काफी अहम रहती है। एक कप्तान ही आगे बढ़कर टीम की जिम्मेदारी संभालता है। मैदान के अंदर और बाहर टीम का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी एक कप्तान के कंधों पर ही होती है।
जब भी कोई टीम बड़ा टूर्नामेंट या खिताब अपने नाम करती है तो उसका श्रेय कप्तान को ही मिलता है या फिर अगर हार का सामना करना पड़ता है तो तब भी कप्तान पर ही सवाल खड़े होते है।
कई खिलाड़ी ऐसे है जो कप्तान के तौर पर काफी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाते है। सौरव गांगुली, रिकी पोंटिंग, एम एस धोनी, ग्रीम स्मिथ इन सभी ने कप्तान के तौर पर अपार सफलता हासिल की है।
जब कोई खिलाड़ी एक कप्तान के तौर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करता है तो उसे लंबे समय तक कप्तानी का जिम्मा सौंप दिया जाता है। कई कप्तान ऐसे होते है जो काफी लंबे समय तक बतौर कप्तान खेलते रहते है।
तो आज हम आपको इसी चीज को लेकर ऐसे 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा वनडे मैच में अपनी टीम को रिप्रेजेंट किया है।
4. अर्जुन राणातुंगा
श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने 1988 से लेकर 1999 तक श्रीलंका की कप्तानी की। उनकी कप्तानी में श्रीलंका को 89 मैचों में जीत वही 95 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। एक मैच टाई हुआ और 8 बेनतीजा रहे।
3. महेंद्र सिंह धोनी
एम एस धोनी भारत के सबसे सफल कप्तान रहे है। उनकी ही कप्तानी में भारतीय टीम ने आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जीती है। धोनी की कप्तानी में भारत ने सबसे पहले 2007 का टी20 वर्ल्ड कप जीता था।
उसके बाद 2011 में 28 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया। फिर आखिर में 2013 में इंग्लैंड को हराकर चैंपियस ट्रॉफी अपने नाम की।
एम एस धोनी की कप्तानी में भारत ने कई टूर्नामेंट्स और सीरीज अपने नाम की है और वे भारत के एक सबसे सफल कप्तान साबित हुए। उन्होंने 2007 से लेकर 2018 तक टीम की कमान संभाली।
बतौर कप्तान उन्होंने अपने करियर में 200 वनडे मैच खेले है और उसमें से 110 में टीम को जीत मिली और 74 में टीम को हार का स्वाद चखना पड़ा था। वहीं 5 मैच टाई हुए है और 11 मैच का नतीजा नहीं निकला था।
वहीं अगर धोनी के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 350 मैच खेले है और 50.57 की बेहतरीन औसत से 10776 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उन्होंने 73 अर्धशतक और 10 शतक लगाए है।
2. स्टीफन फ्लेमिंग
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए है। फ्लेमिंग की गिनती दुनिया के बेहतरीन कप्तानों में की जाती है।
उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड ने कई अहम वनडे मैचों में बेहतरीन जीत हासिल करके दिखाई है। फ्लेमिंग ने 1997 से लेकर 2007 तक न्यूजीलैंड टीम की कमान संभाली और इस दौरान वो 218 मैच कप्तान के तौर पर खेलते हुए नजर आये।
इनमें से 98 मैचों में कीवी टीम ने जीत हासिल की और 106 में टीम को हार का सामना करना पड़ा। वहीं एक मैच टाई हुआ था और 13 मैचों का नतीजा नहीं निकल पाया था।
1. रिकी पोंटिंग
रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया के शानदार कप्तान थे। इस बात में कोई शक नहीं है। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2 बार 2003 और 2007 का वर्ल्ड कप अपने नाम किया था।
पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ऐसी बन गयी थी जिसे हराना बहुत ज्यादा मुश्किल होता था। इस बात का अंदाजा आंकड़ों को देखकर लगाया जा सकता है।
पोंटिंग 2002 से 2012 के बीच 229 वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते हुए नजर आये। इन 229 वनडे मैच में से 165 मैच कंगारु टीम ने जीते और 51 मैच में टीम को हार झेलनी पड़ी थी। इस दौरान दो मैच टाई रहे और 12 का नतीजा नहीं निकला है।