हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन क्रिकेटरों में शुमार हैं। वो इस समय भारतीय टीम की तीनों फॉर्मेट में कप्तानी कर रहे है। रोहित क्रिकेट इतिहास में वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज है।
रोहित के नाम ओडीआई मैचों में हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर का रिकॉर्ड भी दर्ज है। रोहित ने 23 जून, 2007 को बेलफास्ट में आयरलैंड के खिलाफ वनडे में अपना डेब्यू किया था।
रोहित ने तब से लेकर अब तक 230 वनडे मैच खेले है और 48.6 की औसत के साथ 9283 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान उनके बल्ले से 29 शतक, 3 दोहरे शतक और 44 अर्धशतक निकले है।
वहीं कुछ कई ऐसे क्रिकेटर रहे हैं जिन्होंने रोहित के बाद भारत के लिए वनडे में अपना डेब्यू किया लेकिन वो अब क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। तो आज हम आपको उन 5 क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे है।
1. प्रवीण कुमार
तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने 18 नवंबर, 2007 को पाकिस्तान के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। वो गेंद को दोनों तरफ से स्विंग कराने में माहिर थे लेकिन चोट के चलते उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं चल सका।
प्रवीण कुमार ने आखिरी मैच 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। इस तेज गेंदबाज ने 2018 में रिटायरमेंट ले लिया था।
प्रवीण कुमार के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 68 वनडे मैच खेले है और 77 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
2. प्रज्ञान ओझा
लेफ्ट आर्म स्पिनर प्रज्ञान ओझा वनडे में पहली बार 2008 में एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरे थे।
हालांकि उनका करियर ज्यादा नहीं चल सका और उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच 2012 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। प्रज्ञान ओझा ने फरवरी 2020 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था।
ओझा ने भारत को 18 वनडे मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 4.47 के इकॉनमी रेट की मदद से 21 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी।
इस लेफ्ट आर्म स्पिनर ने भारत के लिए 24 टेस्ट मैच खेले है और 30.27 के औसत के साथ 113 विकेट अपने नाम किये है।
इसके अलावा वो भारत के लिए 6 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं जिसमें उनके नाम 6.29 के स्ट्राइक रेट की मदद से 10 विकेट दर्ज है।
3. युसूफ पठान
युसूफ पठान बड़ी-बड़ी हिट लगाने के लिए जानें जाते थे। उन्होंने वनडे में डेब्यू जून 2008 में ढाका में पाकिस्तान के खिलाफ किया था।
अच्छा प्रदर्शन ना कर पाने के कारण वो टीम में अपनी जगह बचाने में कामयाब नहीं हो सके और टीम से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
पठान के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 57 मैच खेले और 27.0 की औसत से 819 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाए है।
वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 5.5 के इकॉनमी रेट की मदद से 33 बल्लेबाजों शिकार बनाया था। पठान ने फरवरी 2021 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
क्रिकेटर इरफान पठान के बड़े भाई युसूफ पठान ने भारत के लिए 22 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले है और इस दौरान उनके बल्ले से 146.58 के स्ट्राइक रेट की मदद से 236 रन बनाये है और गेंदबाजी करते हुए 13 विकेट लिए है।
4. विनय कुमार
तेज गेंदबाज विनय कुमार मई 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ पहली बार वनडे में खेलने उतरे थे। हालांकि वह वनडे में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हुए।
उन्होंने अपना आखिरी वनडे 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इस तेज गेंदबाज ने फरवरी 2021 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
उन्होंने अपने करियर में 31 वनडे मैच खेले है और 5.95 के इकॉनमी रेट की मदद से 38 विकेट अपने नाम किये है।
इसके अलावा उन्होंने भारत को 9 टी20 इंटरनेशनल मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 7.84 के इकॉनमी रेट की मदद से 10 विकेट लिए है। विनय ने भारत के लिए 1 टेस्ट मैच भी खेला है जिसमें उन्होंने 1 विकेट अपने नाम किया है।