अंडर-19 वर्ल्ड में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नेशनल टीम में में अपनी जगह बनाना बात होती है। यदि कोई क्रिकेटरअंडर 19 वर्ल्ड कप के दौरान अच्छा प्रदर्शन करके दिखाता है तो इससे नेशनल टीम के लिए खेलने के ज्यादा मौके बन जाते है।
हालांकि कई ऐसे भी खिलाड़ी देखने को मिले है जिन्होंने अंडर-19 क्रिकेट खेले बिना ही नेशनल टीम में अपनी जगह बना ली। ज्यादातर चयनकर्ताओं की नजर अंडर-19 टीम पर ही टिकी रहती है।
कम से कम हाल के सालों को देखें तो भारतीय टीम मैनेजमेंट ने नेशनल टीम में अंडर 19 खेल चुके कई खिलाड़ियों को जगह दी है।
वहीं भारत के कई ऐसे क्रिकेटर देखने को मिले है जिन्होंने अंडर 19 वर्ल्ड कप और नेशनल टीम दोनों के लिए अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है।
तो आज हम आपको उन 4 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप और इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाकर दिखाया हो।
1. शिखर धवन
भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की गिनती वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ भारतीय खिलाड़ियों में की जाती है। इस खब्बू बल्लेबाज ने साल 2004 में खेले गए अंडर 19 वर्ल्ड के सात मैचों में 84 की औसत से 505 रन अपने खाते में जोड़े थे।
इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक निकले थे। धवन को इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड दिया गया था। वहीं धवन ने वनडे में अपना डेब्यू अक्टूबर 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था और टेस्ट में डेब्यू मार्च 2013 में किया था।
उन्होंर भारतीय टीम के लिए टेस्ट में 7 शतक और वनडे में 17 शतक जड़े है। धवन ने अभी तक टी20 इंटरनेशनल में शतक नहीं जड़ पाए है। इस समय वो टेस्ट और टी20 टीम से बाहर चल रहे है।
2. चेतेश्वर पुजारा
इस लिस्ट में चेतेश्वर पुजारा भी अपना नाम दर्ज करवाने में कामयाब हो गए है। साल 2006 में आयोजित अंडर-19 वर्ल्ड कप में पुजारा ने सबसे ज्यादा रन बनाये थे। उन्होंने 6 मैच में 116.33 की औसत से 349 रन अपने नाम किये थे। इस दौरान उन्होंने 1 शतक लगाया था।
हालांकि पुजारा भारतीय टीम के लिए केवल 5 वनडे मैच ही खेल सके है। वहीं उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है।
उन्होंने भारतीय टीम के लिए 95 टेस्ट मैच खेले है और 43.87 की औसत के साथ 6713 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 18 शतक देखने को मिले है।
3. विराट कोहली
विराट कोहली ने 2008 के अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी की थी और उन्हें वर्ल्ड कप जितवाया था। वो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में तीसरे स्थान पर मौजूद थे।
इस वर्ल्ड कप में उन्होंने 6 मैच खेले थे और 47.00 की औसत के साथ 235 रन अपने नाम किये है। इस दौरान कोहली ने एक शतक लगाया था।
कोहली ने 2008 में वनडे में और 2011 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया। वहीं 2010 में उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया। पूर्व भारतीय कप्तान रन मशीन के नाम से मशहूर है। इसका अंदाजा उनके स्टेटस को देखकर लगा सकते हैं।
उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक दर्ज है और साथ ही साथ उनकी फिटनेस भी कमाल की है। कोहली अन्य युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का काम करते हैं। वो पिछले कई सालों से भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है।
हालांकि पिछले 2 साल से वो शतक नहीं लगा पाए है लेकिन फैंस उम्मीद कर रहे है कि भारत की रन मशीन के बल्ले से बहुत जल्दी शतक निकलेगा।
4. ऋषभ पंत
इस लिस्ट में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम भी शामिल है। पंत ने साल 2016 में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप में एक शतक लगाया था। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 6 मैच खेले और 64.75 की औसत के साथ 259 रन बनाये थे।
ऋषभ पंत ने इसके बाद 2017 में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू कर लिया था और तब से लेकर अब तक वो भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है।
उन्होंने भारत के लिए खेले 30 टेस्ट में 4 शतक लगाए है। हालांकि वनडे और टी20 इंटरनेशनल में इस टैलेंटेड खिलाड़ी का शतक लगाना बाकी है। वह जिस हिसाब से प्रदर्शन कर रहे है उसे देखकर लगता है वो ये कारनामा बहुत जल्द हासिल कर सकते हैं।