क्रिकेट में अपना नाम बनाने के लिए खिलाड़ी काफी मेहनत करते हैं। इस चक्कर में उन्हें पढाई तक छोड़नी पड़ जाती है। हालांकि इस बीच कई ऐसे भी क्रिकेटर है जिन्होंने देश के लिए भी क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है और काफी पढ़े लिखे है।
तो आज हम आपको 4 ऐसे भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में बताने जा रहे है जो एक अच्छे क्रिकेटर होने के साथ काफी पढ़े लिखे भी है।
1. राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ ने सेंट जोसेफ बॉयज हाई स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा खत्म की और सेंट जोसेफ कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की।
उन्होंने सेंट जोसेफ कॉलेज, बैंगलोर से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में एमबीए किया है। वो जब एमबीए कर रहे थे तब उनका सलेक्शन भारतीय टीम के लिए हो गया था।
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के इंटरनेशनल करियर की बात की जाये तो उन्होंने भारत के लिए 164 मैच खेले है और 52.31 के औसत के साथ 13288 रन बनाये है। टेस्ट क्रिकेट में द्रविड़ के नाम 36 शतक, 5 दोहरे अर्धशतक और 63 अर्धशतक दर्ज है।
वहीं द्रविड़ ने भारत के लिए 344 वनडे मैच खेले है और 39.17 के औसत के साथ 10889 रन अपने खाते में जोड़े है।
इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 83 अर्धशतक देखने को मिले है। इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए एक टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेला है जिसमें उन्होंने 31 रन बनाये थे।
2. अनिल कुंबले
अनिल कुंबले ने बैंगलोर के एक निजी कॉलेज, राष्ट्रीय विद्यालय कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (RVCE) से मैकेनिकल में अपनी इंजीनियरिंग की पढाई की है। यह लेग स्पिनर भारत की तरफ से टेस्ट और वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज है।
उन्होंने भारत के लिए 132 टेस्ट मैच खेले है और 29.65 की औसत के साथ 619 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है। वहीं उन्होंने भारत को 271 वनडे मैचों में रिप्रेजेंट करते हुए 4.30 के इकॉनमी रेट की मदद से 337 विकेट लिए है।
3. जवागल श्रीनाथ
पूर्व तेज गेंदबाज ने जयचामाराजेंद्र कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इंस्ट्रुमेंटेशन टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग की है और वो अब जेएसएस साइंस एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी, मैसूर के नाम से जानी जाती हैं।
श्रीनाथ के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 67 मैच खेले है और 30.49 की औसत के साथ 236 विकेट चटकाए है। वहीं उन्होंने भारत के लिए 229 वनडे मैच खेले है और 28.09 की औसत के साथ 315 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
संन्यास लेने के बाद यह तेज गेंदबाज आईसीसी मैच रेफरी के तौर पर क्रिकेट से अभी भी जुड़े हुए है।
4. रविचंद्रन अश्विन
अश्विन ने अपनी स्कूली शिक्षा पद्म शेषाद्री बाला भवन और सेंट बेड्स एंग्लो इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल से पूरी की है और इसके बाद उन्होंने एसएसएन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, चेन्नई से इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन में इंजीनियरिंग की पढ़ाई खत्म की।
वो गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी अपना योगदान दे सकते हैं। उन्होंने भारत के लिए 86 टेस्ट मैच खेले है और 24.13 की औसत के साथ 442 विकेट लिए है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 26.89 की औसत के साथ 2931 रन बनाये है।
इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 12 अर्धशतक देखने को मिले है। इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 113 वनडे मैच खेले है और 33.5 की औसत के साथ 151 विकेट अपने खाते में जोड़े है।
वहीं बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 707 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक लगाया है।
अश्विन ने भारत के लिए 51 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले है और 6.8 के बेहतरीन इकॉनमी रेट की मदद से 61 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाने में कामयाबी हासिल की है। वहीं बल्ले से उनके नाम 31 रन दर्ज है।