जब कोई खिलाड़ी अपने देश के लिए क्रिकेट का कोई फॉर्मेट खेलता है तो उसका सपना होता है कि वो एक दिन वो उस फॉर्मेट का नंबर एक बल्लेबाज बने और इसके लिए वो दिन-रात कड़ी मेहनत करता है।
ताकि वो क्रिकेट रैंकिंग में नंबर एक का स्थान हासिल कर पाए। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में से टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक का स्थान हासिल करना बहुत मुश्किल होता है।
टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने के लिए उनको क्रीज पर काफी धैर्य के साथ बल्लेबाजी करने की जरुरत होती है। कई बल्लेबाजों ने टेस्ट में नंबर 1 की रैंकिंग हासिल की है।
वहीं कोई खिलाड़ी जब टेस्ट में कप्तानी का जिम्मा संभालता है तो वो पहले नंबर पर पहुंचने की पूरी कोशिश करता है। कई कप्तान इसमें सफल हो जाते है पर कई खिलाड़ियों को इसमें कामयाबी नहीं मिलती है।
तो आज हम आपको क्रिकेट जगत के ऐसे 4 दिग्गज कप्तानों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में जबरदस्त बल्लेबाजी का नजारा पेश किया लेकिन नंबर एक की रैंकिंग हासिल कर पाने में कभी सफल नहीं हो सके है।
4. फाफ डु प्लेसिस
फाफ डु प्लेसिस ने साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में 22 नवंबर 2012 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था।
उन्होंने 2021 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। फाफ ने साउथ अफ्रीका के लिए 69 टेस्ट मैच खेले है और 40.03 की औसत के साथ 4163 रन बनाये है।
इस दौरान उनके बल्ले से 10 शतक और 21 अर्धशतक निकले है। इतना बेहतरीन बल्लेबाज होने के बावजूद वो अपने करियर में कभी रैंकिंग में टॉप पर नहीं आ सके।
फाफ ने 36 टेस्ट मैचों में अफ्रीका टीम की कमान संभाली है जिनमें से टीम को 18 में जीत और 15 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं 3 मैच ड्रा पर छूटे है।
3. ब्रेंडन मैकुलम
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए मशहूर थे और वो टेस्ट क्रिकेट में भी बिल्कुल वनडे के अंदाज में खेला करते थे।
मैकुलम ने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक भी लगा रखा है लेकिन ये प्रतिभाशाली बल्लेबाज टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 पायदान पर नहीं पहुंच सका।
उनके टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 101 टेस्ट मैच खेले है और 38.64 की औसत के साथ 6453 रन अपने नाम किये है।
इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 31 अर्धशतक और 4 दोहरे शतक भी लगाए है। मैकुलम के कॅप्टेन्सी रिकॉर्ड की बात की जाए तो उन्होंने 31 मैच में टीम की कमान संभाली है जिनमें से टीम को 11 में जीत और 11 में हार झेलनी पड़ी है। वहीं 9 मैच ड्रा पर छूटे है।
2. केविन पीटरसन
केविन पीटरसन की गिनती दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में की जाती है। इसके अलावा वो 2005 के एशेज में जबरदस्त प्रदर्शन के लिए भी मशहूर है।
पीटरसन ने अपने टेस्ट करियर में कुल 104 टेस्ट मैच खेले और 47.29 की औसत से 8181 रन अपने खाते में जोड़े है।
इस दौरान उनके बल्ले से 23 शतक और 35 अर्धशतक और 3 दोहरे शतक निकले है। केविन पीटरसन के टेस्ट करियर की हाईएस्ट रैंकिंग 3 है।
उन्होंने इंग्लैंड की 3 मैचों में कप्तानी की है जिनमें से टीम को एक में जीत, एक में हार मिली है। वहीं एक मैच ड्रा रहा है।
1. ग्रीम स्मिथ
ग्रीम स्मिथ की गिनती दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों और कप्तानों में की जाती है। साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने 117 टेस्ट मैच खेले है और 47.76 की औसत के साथ 9265 रन बनाये है।
इस दौरान उनके बल्ले से 27 शतक, 38 अर्धशतक और 5 दोहरे शतक निकले है। हालांकि यह बल्लेबाज कभी नंबर 1 टेस्ट रैंकिंग हासिल नहीं कर पाया।
इसके अलावा उन्होंने बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 8659 रन अपने नाम किये है। उनके करियर की हाईएस्ट रैंकिंग 2010 में नंबर 2 थी।
स्मिथ ने 108 मैचों में टीम की कप्तानी की है जिसमें से टीम को 53 में जीत हासिल हुई है और 28 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं 27 मैच ड्रा पर छूटे है।