भारतीय क्रिकेट इतिहास में कई दिग्गज खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपना नाम कमाया है। वहीं उनके नक्शेकदम पर चलते हुए उनके बेटे भी भी भारत को रिप्रेजेंट कर चुके हैं।
इनमें से ज्यादातर दिग्गजों के बेटों ने निराश ही किया है। वहीं लाला अमरनाथ के बेटे मोहिंदर अमरनाथ और योगराज सिंह के बेटे युवराज सिंह ही ऐसे खिलाड़ी रहे है जिन्होंने भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है।
मोहिन्दर अमरनाथ ने 1983 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी, तो वहीं युवराज सिंह ने भारत को 2007 का टी20 वर्ल्ड कप और 2011 का वनडे वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका अदा की थी। युवराज भारत के मिडिल आर्डर की जान हुआ करते थे।
वर्तमान समय में सभी क्रिकेट फैंस की नजरें सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर पर हैं, लेकिन इनके अलावा कुछ अन्य दिग्गज क्रिकेटर्स के बेटे भी क्रिकेट खेल रहे है और आने वाले समय में भारत के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते है।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन 3 दिग्गज खिलाड़ियों के बेटों के बारे में बताने जा रहे है जो आने वाले समय में आईपीएल खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
1. अर्जुन तेंदुलकर – सचिन तेंदुलकर के बेटे
अर्जुन तेंदुलकर ने पिछले साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की ओर से टी20 में अपना डेब्यू किया था। उन्होंने अभी तक सिर्फ दो मैच खेले है जिनमें उनके नाम 2 विकेट दर्ज है।
इस युवा तेज गेंदबाज को आईपीएल के पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम ने उनके 20 लाख के बेस प्राइस में अपनी टीम में शामिल किया था।
वहीं आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में अर्जुन को मुंबई ने फिर से 30 लाख में अपनी टीम में दोबारा शामिल किया है। हालांकि उन्हें अभी तक डेब्यू करने का मौका नहीं मिल पाया है।
वहीं वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अर्जुन के पिता सचिन तेंदुलकर भी इसी फ्रेंचाइजी की ओर से ही खेले है और उन्होंने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है।
सचिन के आईपीएल करियर की बात की जाये तो उन्होंने 78 मैच खेले है और 119.82 के स्ट्राइक रेट की मदद से 2334 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 13 अर्धशतक देखने को मिले है।
2. समित द्रविड़ – राहुल द्रविड़ के बेटे
वर्तमान में भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ एज लेवल क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन बीटीआर अंडर-14 टूर्नामेंट में उन्होंने 150 रनों की पारी खेलकर दिखाई थी।
इस टूर्नामेंट में उन्होंने 5 पारियों में अपने खाते में कुल 681 रन जोड़े थे। समित अगर इसी तरह अच्छा प्रदर्शन करते है तो आने वाले समय में भारत के लिए खेल सकते है और अपने पिता राहुल द्रविड़ की तरह ही क्रिकेट में देश का नाम रोशन कर सकते हैं।
3. आर्यन बांगर – संजय बांगर के बेटे
संजय बांगर अपने क्रिकेटिंग करियर में तो ज्यादा नाम नहीं कमा पाए लेकिन कोचिंग में अपना नाम कमा रहे है। वह वर्तमान में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के हेड कोच की भूमिका में दिखाई दे रहे है।
वहीं संजय के बेटे आर्यन बांगर जूनियर लेवल पर क्रिकेट खेल रहे है और ऑलराउंडर के तौर पर खेलते हैं। उन्होंने 2021 में उन्होंने अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में 5 पारियों में 300 रन अपने नाम थे।
इसके अलावा आर्यन ने गेंदबाजी करते हुए कुल 20 विकेट भी लिए थे। आर्यन अगर ऐसा ही प्रदर्शन लगातार करते रहे तो वो बहुत जल्द नीली जर्सी में दिखाई दे सकते हैं।