गुजरात टाइटंस ने अपने पहले आईपीएल सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए पॉइंट्स टेबल में टॉप किया है। उन्होंने इस सीजन में खेले 14 लीग मैचों में 10 जीते हैं और 4 में टीम को हार झेलनी पड़ी है।
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में क्वालीफायर 1 मैच में जगह बनाई है जहां आज उनका मुकाबला संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स से होगा।
गुजरात अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने से दो जीत दूर है। टीम के लगभग हर खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन का नजारा पेश किया है।
गुजरात टाइटंस के टीम मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों को बहुत सपोर्ट किया है, और यह आश्चर्य की बात नहीं होनी चाहिए कि वो इस सीजन में खराब प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में आपको बताने जा रहे है जिन्होंने इस सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए अच्छा प्रदर्शन करके नहीं दिखाया है।
1. मैथ्यू वेड
ऑस्ट्रेलिया के इस विकेटकीपर बल्लेबाज को गुजरात ने 2.40 करोड़ की रकम में खरीदा था। टीम ने उन्हें उनके अनुभव और बेहतरीन विकेटकीपिंग स्किल्स के चलते अपने साथ जोड़ा था।
हालांकि वे इस साल बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने में पूरी तरह से फेल हो गए है लेकिन आईपीएल 2023 में मैथ्यू वेड को जीटी एक आखिरी मौका दे सकती हैं।
वेड ने इस सीजन में अभी तक 8 मैच खेले है और 116.33 के स्ट्राइक रेट के साथ मात्र 114 रन ही बनाने में कामयाब रहे है। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 30 रन रहा है।
2. अभिनव मनोहर
गुजरात टाइटंस ने कर्नाटक के इस बल्लेबाज को 2.60 करोड़ की कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया था। उन्होंने शुरूआती कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया था।
उन्होंने इस सीजन में कुल 8 मैच खेले है और 144.0 के स्ट्राइक रेट की मदद से 108 रन ही बना पाने में सफल रहे है और इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 43 रन रहा है।
चूंकि जीटी के पास अन्य फिनिशर थे जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, उन्होंने मनोहर को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
हालांकि इस प्रतिभाशाली गेंदबाज को अगले सीजन के लिए बनाए रखा जाना चाहिए क्योंकि ये खिलाड़ी मौका मिलने पर अच्छा प्रदर्शन करके दिखा सकता हैं।
3. दर्शन नालकंडे
जब यश दयाल अनफिट थे, तो अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी ने वरुण आरोन, प्रदीप सांगवान और दर्शन नालकंडे को मौका दिया।
सांगवान ने अच्छा काम किया, लेकिन अन्य दो गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे।
अगले सीजन में गुजरात एरोन को उम्र के कारण रिलीज करने का फैसला कर सकती हैं लेकिन वो युवा दर्शन नालकंडे को टीम एक और मौका दे सकती हैं।
विदर्भ के दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को गुजरात ने 20 लाख के बेस प्राइस में अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि वो अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे।
उन्होंने इस सीजन में सिर्फ दो ही मैच खेलने का मौका मिला है। इस दौरान वो 11.41 की खराब इकॉनमी रेट के साथ सिर्फ 2 ही विकेट लेने में सफल हो सके है।