क्रिकेट में जितनी बल्लेबाजों की अहमियत होती है उतनी ही गेंदबाजों की अहमियत होती है और ऐसा होता हुआ हमने कई मैचों में देखा है। वर्ल्ड में क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग में कई बार गेंदबाजों ने भी मैच जिताये है।
टी20 क्रिकेट में प्रत्येक गेंद बेहद अहम रहती है। कई बार ऐसा हुआ है कि एक ओवर में ही मैच का रिजल्ट बदल जाता है। मैच का परिणाम बदलने की क्षमता हर गेंदबाज में नही होती है। लेकिन, कुछ गेंदबाज ऐसे हैं जो अपने दम पर मैच जिता जाते है।
तो उसी चीज को लेकर हम उन विदेशी गेंदबाजों के बारे में बताएंगे। जिन्हें उनकी फ्रेंचाइजी आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में शामिल कर सकती है।
एनरिक नॉर्खिया
दक्षिण अफ्रीका के एनरिक नॉर्खिया इस समय बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे है। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभवित किया है। पिछले दो आईपीएल सीज़न में वो दिल्ली के लिए 34 विकेट ले चुके हैं।
चूंकि, दिल्ली के पास बल्लेबाजी यूनिट में रिटेन करने के खिलाड़ी मौजूद है। लेकिन, गेंदबाजी विभाग में फ्रेंचाइजी के पास थोड़ी कमी दिखाई देती है। ऐसे में, दिल्ली कैपिटल्स एनरिक नॉर्खिया को रिटेन करेगी।
जोफ्रा आर्चर
जोफ्रा आर्चर उन विदेशी गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल है जिन्हें आईपीएल 2022 से पहले उनकी फ्रेंचाइजी उन्हें कर सकती है। आईपीएल-2021 में जोफ्रा राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे लेकिन, चोट लगने के कारण नहीं खेल पाए थे।
आईपीएल 2020 में जोफ्रा ने 35 मैचों में 21.32 की औसत 7.13 की इकॉनमी से 46 बल्लेबाजों को आउट किया था। वह डेथ ओवर्स और पावरप्ले दोनों में ही बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं।
इसके अलावा वो 8वें नम्बर पर आकर वो एक फिनिशर की भूमिका भी अदा कर सकते हैं। तो इस बात की उम्मीद है कि राजस्थान रॉयल्स जोफ्रा आर्चर और संजू सैमसन को मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन करेगा।
राशिद खान
राशिद खान इस समय टी20 के बेस्ट स्पिनर हैं। राशिद आईपीएल में अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को परेशान करते रहते है। पिछले कुछ सालों से उन्होंने अपने बैटिंग स्किल्स में सुधार करके दिखाया है।
साल 2017 से, राशिद सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 20.55 की औसत और 6.33 की इकॉनमी से 93 विकेट चटका चुके हैं। उनकी फिरकी में कई दिग्गज बल्लेबाज भी रन बनाने में नाकाम रहते है।
आईपीएल 2022 से पहले हैदराबाद राशिद खान जैसे बेहतरीन गेंदबाज को जरूर रिटेन करना चाहेगी।