आईपीएल 2022 में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। टीम ने इस सीजन में अभी तक बेहद खराब प्रदर्शन किया है। उन्होंने अभी तक इस सीजन में 4 मैच खेले है और सभी मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
मुंबई ने अपना पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला था जहां उन्हें 4 विकेट से हार का मुँह देखना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने अपना अगला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला। उस मैच में आरआर ने उन्हें 23 रन से मात दे दी।
वहीं कोलकाता के खिलाफ खेले गए तीसरे मैच में उन्हें 5 विकेट से हार का स्वाद चखना पड़ा। वहीं चौथे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें 7 विकेट से हरा दिया।
तो आज हम आपको उन तीन कारणों के बारे में बताने जा रहे है जिसकी वजह से मुंबई इंडियंस की टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा है।
1. हर मैच में केवल एक या दो बल्लेबाज का ही रन बनाना
टीम की बल्लेबाजी यूनिट इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो पा रही है। अभी तक खेले गए 4 मैचों में इक्का दुक्का बल्लेबाज ही रन बना पा रहे है। उनका साथ अन्य कोई बल्लेबाज नहीं दे पाया है।
जैसे किसी मैच में केवल ईशान किशन चले, किसी में केवल युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा तो किसी में केवल सूर्यकुमार, ऐसे में टीम को जरूरत हैं कि उनके और खिलाड़ी भी बल्ले से अपना योगदान दे।
2. जोफ्रा आर्चर की कमी खलना
आईपीएल 2022 की मेगा ऑक्शन में मुंबई ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को 8 करोड़ की भारी भरकम राशि में अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि आर्चर 2023 में मुंबई के लिए खेलेंगे।
ऐसे में उनके ना होने से इस सीजन में टीम का गेंदबाजी आक्रमण काफी कमजोर नजर आ रहा है। इस कारण भी टीम को हार का स्वाद चखना पड़ रहा है।
मुंबई इंडियंस के पास पिछले सीजन में ट्रेंट बोल्ट, राहुल चाहर जैसे मैच विजेता खिलाड़ी थी। जो जरुरत पड़ने पर टीम को विकेट निकालकर देते थे। इस समय मुंबई के पास बुमराह के अलावा कोई दूसरा बेहतरीन गेंदबाज नहीं है।
वहीं बुमराह भी इस सीजन में लय में नहीं दिखाई दे रहे है। उन्होंने अभी तक खेले 4 मैचों में 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। इस दौरान उन्होंने 8.16 के इकॉनमी रेट से रन दिए है।
3. ट्रेंट बोल्ट को कर सकते थे रिटेन या टिम डेविड, सैम्स और मिल्स पर 12 करोड़ खर्च करने से बेहतर उनको नीलामी में खरीद सकती थी
मुंबई ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और कायरन पोलार्ड को रिटेन किया था। हालांकि उस समाय वो फॉर्म में नहीं थे।
फ्रेंचाइजी उनके बदले ट्रेंट बोल्ट को रिटेन कर सकती थी। बोल्ट इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए गेंद से अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। उन्होंने मुंबई को खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई थी।
पोलार्ड का इस सीजन में फॉर्म अच्छा नहीं रहा है। वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर ने इस सीजन में अभी तक 4 मैच खेले है और 130.56 के स्ट्राइक रेट से मात्र 47 रन बनाये है।
वहीं गेंदबाजी में भी वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए है। इस सीजन में उन्होंने 7 ओवर गेंदबाजी की है और 10.00 के इकॉनमी रेट से सिर्फ एक ही बल्लेबाज को आउट किया है।
मुंबई पोलार्ड को रिटेन नहीं करती तो सैम्स, मिल्स और डेविड पर खर्च हुए पैसों में उनको खरीद सकती थी। पोलार्ड को रिटेन करने पर बोल्ट को भी वो खरीद सकती थी।