भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच कुछ भारतीय खिलाड़ियों के लिए इंग्लैंड की परिस्थितियों में अपनी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करने का एक सही मौका था।
रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में अन्य खिलाड़ियों के पास अच्छा प्रदर्शन करने मौका था। भारतीय टीम के पास प्लेइंग इलेवन में कई युवा खिलाड़ी थे, जो अभी तक अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं।
5वें टेस्ट मैच में ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी की। बर्मिंघम के एजबेस्टन में भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह का हरफनमौला प्रदर्शन और मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी का भी प्रदर्शन रहा।
हालांकि कुछ खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने में सफल नहीं हो पाए और भारत को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। तो आज हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जो 5वें टेस्ट मैच में मिले मौके का फायदा उठाने में नाकाम रहे।
1. हनुमा विहारी
हनुमा विहारी पांचवें टेस्ट मैच में अपना असर ज्यादा नहीं डाल सके। उन्होंने दोनों पारियों में क्रीज पर अच्छा समय बिताया, लेकिन इसका फायदा नहीं उठा सके।
दाएं हाथ के बल्लेबाज विहारी मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। पहली पारी में उन्होंने मैटी पॉट्स ने बीस रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू किया।
दूसरी पारी में, विहारी स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर ग्यारह रन के निजी स्कोर पर जॉनी बेयरस्टो को कैच देकर पवेलियन लौट गए।
हनुमा विहारी के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत को 16 टेस्ट मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 33.56 की औसत के साथ 839 रन बनाये है। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम एक शतक और 5 अर्धशतक दर्ज है।
2. शुभमन गिल
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के लिए नियमित सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं थे। उनकी गैरमौजूदगी में शुभमन गिल को चेतेश्वर पुजारा के साथ पारी की शुरुआत करने का मौका मिला।
हालांकि, वह इसका लाभ उठाने में फेल हो गए। गिल पहली पारी में 17 रन के निजी स्कोर पर जेम्स एंडरसन की गेंद पर दूसरी स्लिप में खड़े जैक क्रॉली को कैच देकर आउट हो गए।
भारतीय क्रिकेटर फिर से दूसरी पारी में कुछ इसी तरह से एंडरसन की ही गेंद पर आउट हो गया। दूसरी पारी में वो मात्र 4 रन बनाकर पवेलियन की ओर लौट गए।
गिल के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 11 मैच खेले है और 30.47 की औसत के साथ 579 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक देखने को मिले है।
3. श्रेयस अय्यर
इस लिस्ट में भारतीय मिडिल आर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का नाम भी शामिल है। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज पहली पारी में 15 रन के निजी स्कोर पर जेम्स एंडरसन की शॉर्ट गेंद पर आउट हो गया।
विकेटकीपर सैम बिलिंग्स डाइव लगाते हुए उनका शानदार कैच पकड़ा। वहीं दूसरी पारी में भी वो शॉर्ट गेंद पर पुल शॉट खेलने के चककर में 19 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट खो बैठे।
हालांकि इस बार गेंदबाज मैटी पॉट्स थे और उनका कैच जेम्स एंडरसन ने पकड़ा। श्रेयस मैच में केवल चौंतीस रन ही बना पाए। इंग्लैंड में यह उनका पहला टेस्ट मैच था।