क्रिकेट इतिहास में टेस्ट क्रिकेट खेलने का सपना हर एक खिलाड़ी देखता है। लेकिन हर किसी का ये सपना पूरा नहीं हो पाता है।
क्रिकेट के सबसे पुराने फॉर्मेट में जब किसी खिलाड़ी को डेब्यू करने का मौका मिलता है तो उसके लिए यह एक कभी ना भूलने वाला पल बन जाता है।
हर क्रिकेटर अपने डेब्यू पर बेहतर प्रदर्शन करने की चाहत रखता है। ताकि वह टीम में अपनी जगह पक्की कर सकें। इसमें कुछ खिलाड़ियों को सफलता मिल जाती है जबकि कुछ इसमें फेल हो जाते है।
बात अगर बल्लेबाजों की करें तो विश्व क्रिकेट में कुछ ऐसे बल्लेबाज भी देखने को मिले है, जो अपने करियर के पहले ही टेस्ट मैच की दोनों ही पारियों में शतक लगाने का कारनामा करके दिखा चुके हैं।
वहीं कई ऐसे बल्लेबाज भी देखने को मिले है जिन्होंने दोनों ही पारियों में पचास या उससे ज्यादा का स्कोर अपने नाम किया है।
एक टेस्ट मैच की दोनों ही पारियों में 50+ रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात की जाए तो भारत से भी कुछ ही बल्लेबाज ने ये कारनामा करके दिखाया है अब हाल फिलहाल में इसमें एक नया नाम और जुड़ गया है।
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट इतिहास में अपने डेब्यू टेस्ट मैच की दोनों ही पारियों में 50+ में रन बनाने का कारनामे अब तक 3 ही बल्लेबाजों ने करके दिखाया है।
इस लिस्ट में तीसरा स्थान पर कानपुर टेस्ट में डेब्यू करने वाले श्रेयस अय्यर का नंबर आता है। तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन तीनों बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने ये कारनामा करके दिखाया है।
1. दिलावर हुसैन (1934)
दिलावर हुसैन ने 1934 में भारत के लिए अपना डेब्यू किया था और दोनों ही पारियों में 50+ रन बनाने वाले वो पहले बल्लेबाज थे।
उन्होंने कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए इस मैच की पहली पारी में सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलने उतरे थे और उन्होंने 59 रन की बेहतरीन पारी खेली थी।
वहीं दूसरी पारी में दिलावर फॉलोऑन के दौरान 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन वहां भी उन्होंने 57 रन की बेहतरीन पारी खेली।
हुसैन ने भारत के लिए सिर्फ 3 टेस्ट मैच ही खेले है और 42.33 की औसत से 254 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक जड़े है।
2. सुनील गावस्कर (1971)
भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर की गिनती दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में की जाती है। गावस्कर टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे पहले 10 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बनकर उभरे थे।
गावस्कर के डेब्यू मैच की बात की जाए तो वहीं से उन्होंने बता दिया था कि वो लंबी रेस के घोड़े है। साल 1971 में वो वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेलने मैदान में उतरे।
पोर्ट ऑफ स्पेन में डेब्यू टेस्ट में सुनील गावस्कर ने पहली पारी में 65 और दूसरी पारी में नाबाद 67 रन की पारी खेली। डेब्यू मैच की दोनों ही पारियों में 50+ रन बनाने का कमाल उन्होंने भी कर दिखाया।
सुनील गावस्कर के टेस्ट करियर को लेकर बात करें तो उन्होंने भारत को 125 टेस्ट मैच में रिप्रेजेंट किया है और 51.12 के बेहतरीन औसत के साथ 10122 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 34 शतक और 45 अर्धशतक निकले है।
3. श्रेयस अय्यर (2021)
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टेस्ट मैच खेलने के लिए काफी इंतजार करना पड़ा। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला।
अपने डेब्यू मैच मेंअय्यर ने बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया। अय्यर ने कानपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 105 रन की शतकीय पारी खेली।
वहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने मुश्किल वक्त में बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को संकट से निकाला। श्रेयस ने दूसरी दूसरी पारी में भी 65 रन का योगदान दिया।
इस तरह से अय्यर ने डेब्यू टेस्ट की दोनों ही पारियों में 50 या उससे ज्यादा रन बनाने का कारनामा करके दिखा दिया। अय्यर ने सिर्फ 2 टेस्ट मैच ही खेले है और 50.50 की औसत के साथ 202 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और एक अर्धशतक लगाया है।